Bihar Politics: तेजस्वी की पार्टी में मचने वाली है भगदड़ ! BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दे दिया संकेत, राजद में जल्द होगी टूट...

Bihar Politics: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राजद में भगदड़ मचने वाली है। तेजस्वी की पार्टी जल्द टूटने वाली है। इसलिए राजद के नेताओं को इसकी चिंता करनी चाहिए।

RJD
RJD split soon- फोटो : Reporter

Bihar Politics: लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर देश भर में बीजेपी की ओर से 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया। इस दौड़ में बीजेपी के कई नेता शामिल हुए। बिहार बीजेपी के द्वारा भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ निकाला।

रन फॉर यूनिटी का होगा आयोजन

भाजपा प्रदेश कार्यालय से सैकड़ो लोगों के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने दौड़ निकाला। दरअसल सरदार वल्लभभाई पटेल को लेकर दौड़ से एकता का संदेश बीजेपी नेताओं के द्वारा दिया जा रहा है। वहीं इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कई मुद्दों पर विपक्ष को भी घेरा। साथ ही उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को भी सलाह दे दी। 

राजद में होगी टूट

बता दें कि, बीते दिन सीएम नीतीश के आवास पर एनडीए की बड़ी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कई बड़े नेता शामिल नहीं हुए। जिसे लेकर राजद सासंद मीसा भारती ने एनडीए पर हमला किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की बैठक में एनडीए के बड़े नेता नहीं आते हैं। इसको लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि, मीसा भारती बड़े नेता का मतलब नहीं समझती हैं। राजद नेतागिरी के कारण ही बर्बाद हुआ है। पार्टी कार्यकर्ताओं से चलती है। एनडीए के सभी दलों के वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि, मीसा भारती एनडीए के चिंता ना करें महागठबंधन में भगदड़ की चिंता करें जो होने वाली है। 


झारखंड में किसकी कितनी पूछ

वहीं पप्पू यादव को धमकी मिलने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, लुका चुप्पी के खेल खेलने वाले लोगों पर में कोई बयान नहीं देता हूं। झारखंड में 13 और 20 नवबंर को विधानसभा चुनाव होना है। इस बार चुनाव में एनडीए और इंडिया के बीच सीधी टक्कर होने वाली है। वहीं राजद की ओर से लालू प्रसाद यादव के चुनाव प्रचार में जाने वाले हैं जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का झारखंड में कितनी पूछ है वहां चुनाव परिणाम से पता चल जाएगा।


पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट

Editor's Picks