Bihar Teacher News : तेजस्वी ने शिक्षक नियुक्ति पर फिर से नीतीश सरकार को घेरा .... आंकड़े जारी कर बताया पीएम मोदी ने किया हमारा अनुसरण
बिहार लोक सेवा आयोग ने प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पदों पर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया. 28 और 29 जून को हुई इस परीक्षा में करीब 1.50 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.
Bihar Teacher News : बिहार में बीपीएससी से शिक्षकों की बहाली को लेकर एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने इसे अपनी उपलब्धि बताई है. सीएम नीतीश को परोक्ष रूप से घेरते हुए तेजस्वी ने शनिवार को सोशल मिडिया पर एक पोस्ट किया. इसमें तेजस्वी ने बताया है कि अगस्त 𝟐𝟎𝟐𝟐 में बिहार में सरकार में आने के बाद उन्होंने ही राज्य में 𝟓 लाख नियुक्तियाँ की तथा विभिन्न विभागों में 𝟑 लाख से अधिक नियुक्तियां कराने का मार्ग प्रशस्त किया है. इसी का परिणाम है कि आज लोगों को नौकरी मिल रही है. तेजस्वी ने इसे अपनी उपलब्धि बताते हुए नीतीश और मोदी सरकार पर कटाक्ष किया.
तेजस्वी ने अपने पोस्ट में कहा, प्रधान शिक्षक परीक्षा में सफल होने वाले सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं असीम शुभकामनाएं। देश के इतिहास में प्रथम बार हमने विगत वर्ष आज ही के दिन 𝟐 नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟑 की ऐतिहासिक तारीख़ को रिकॉर्ड बनाते हुए गांधी मैदान से एक राज्य में, एक दिन में, एक विभाग में, एक साथ 𝟏 लाख 𝟐𝟎 हज़ार 𝟑𝟑𝟔 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे। अगस्त 𝟐𝟎𝟐𝟐 में सरकार में आने के बाद हमने मात्र 𝟏𝟕 महीनों में 𝟓 लाख नियुक्तियाँ की तथा विभिन्न विभागों में 𝟑 लाख से अधिक नियुक्तियां प्रक्रियाधीन करवायी।
उन्होंने आगे लिखा है कि हमारी पहल, प्रयत्न व प्रेरणा से प्रथम बार बिहार में नौकरी मिलने के बाद नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम किए जाने लगे जिसका अनुसरण भारत सरकार ने भी करना प्रारंभ किया। हमने 𝟏𝟕 महीनों के अल्प कार्यकाल में युवा जोश, नयी सोच, नई दृष्टि और नए विजन के साथ नौकरी-रोजगार प्रदान करने एवं नियुक्ति प्रक्रिया के जो मापदंड स्थापित किए उससे लाखों अभ्यर्थी लाभान्वित होते रहेंगे।
दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग ने प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पदों पर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया. 28 और 29 जून को हुई इस परीक्षा में करीब 1.50 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस परीक्षा में कुल 42918 शिक्षक पास हुए हैं, जिसमें 36947 प्रधान शिक्षक और 5971 प्रधानाध्यापक शामिल हैं. परीक्षा का रिजल्ट BPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर देखा जा सकता है. इसी रिजल्ट आने के बाद अब तेजस्वी ने नीतीश और मोदी सरकार दोनों को घेरा है.