Bihar Vidhan sabha : सदन में इशारों इशारों में ही तेजस्वी यादव से बात करने लगे सीएम नीतीश, क्या पूछा कि नेता प्रतिपक्ष खिलखिलाकर हंसने लगे..जानिए क्या हुआ...

Bihar Vidhan sabha : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। वहीं सदन में आज सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव में अनोखा वाक्या देखने को मिला है। सीएम नीतीश और तेजस्वी इशारों इशारों में एक दूसरे से बात करते नजर आएं।

Bihar Vidhan Sabha
Nitish-Tejashwi- फोटो : Reporter

Bihar Vidhan sabha :  बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार मौजूद हैं। वहीं सदन में दोनों चाचा-भतीजा के बीच इशारों-इशारों में संवाद हुआ। जब चाचा नीतीश ने अपने भतीजे से उनकी तबीयत को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा सब ठीक है। वहीं सीएम नीतीश के इशारों से तेजस्वी सदन में खिलखिलाकर हंस पड़े। 

दरअसल, सीएम नीतीश ने इशारों में तेजस्वी यादव से पूछा कि तबीयत कैसी है ? जिस पर तेजस्वी ने मुस्कुराते हुए कहा कि, सब ठीक है। वहीं तेजस्वी ने सीएम नीतीश को इशारों में कहा कि आपकी बंडी अच्छी है जिसके बाद सीएम नीतीश भी मुस्कुराने लगे। सीएम नीतीश और तेजस्वी के बीच इशारों में लगातार संवाद जारी रहा।   

वहीं मुख्यमंत्री ने इशारों से तेजस्वी से पूछा इतने तनाव में क्यों हों जिस पर तेजस्वी ने खिलखिलाकर कहा कि सब ठीक है। तेजस्वी के इशारों के माध्यम से दिए गए जवाब को जान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मुस्कुराने लगे। इस वाक्या के समय मुख्यमंत्री के बग़ल में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा मौजूद थे।


पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks