Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा में दिखा दिलीप जायसवाल का विकराल रुप, अंचलाधिकारियों को दे दी चेतावनी, सुधरो नहीं तो मैं सुधार दूंगा...

Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानमंडल के चौथे दिन की कार्यवाही जारी है। कई मुद्दों पर पक्ष विपक्ष के नेता एक दूसरे से भिड़ रहे हैं।

Bihar Land Survey
Dilip JaiswaL warned the zonal officers - फोटो : Reporter

Bihar Vidhan sabha : बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को सदन की कार्यवाही जारी है। इस दौरान भूमि और राज्य विभाग के मंत्री दिलीप जायसावल का विकराल रुप दिखा। AMIMI के विधायकों के सवालों का जवाब देते हुए दिलीप जायसवाल ने सभी अंचलाधिकारियों को सख्त हिदायत दे दी है। उन्होंने कहा है कि अंचाधिकारी सुधर जाएं नहीं तो वे उन्हें सुधार देंगे। दिपील जायसवाल ने कहा कि उन्हें राजस्व विभाग के मंत्री बनने में थोड़ा देर हो गया है लेकिन अब उनकी नजरों से कोई बख्शा नहीं जाएगा।  

एक सवाल के जवाब में दिलीप जायसवाल ने कहा कि 'लापरवाही को देखते हुए हमने 139 सीओ का वेतन रोक दिया है। सरकार लगातार शिकायतों पर काम कर रही है। मुझे मंत्री बनने में समय लगा इसलिए इन मुद्दों पर कार्रवाई करने में समय लगा'। सीओ के द्वारा धोखे से जमीन के जमाबंदी कराए जाने के सवाल पर जायवाल ने कहा कि, कार्रवाई का निर्देश दे दिया है एक महीने के अंदर सजा मिल जाएगा आप चिंता ना करें।

मंत्री दिलीप जायसवाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि 'सर्वे को लेकर बिहार के लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। मंत्री ने ऐलान किया है कि सरकार भूमि सर्वे के नियमों में बदलाव करेगी और जल्द ही कैबिनेट में इसको लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा।'


Editor's Picks