Bihar Vidhan sabha Election 2025: नीतीश-मोदी वाले सियासी हथियार को दिया जा रहा धार, किस पर किया जाएगा करारा वार,जान लीजिए,अभी तो खेल शुरू हुआ है....
Bihar Vidhan sabha Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने रणनीति बनना शुरु कर दी है। हरियाणा में बिहार बीजेपी की दो दिवसीय कोर कमेटी की बैठक चल रही है।
Bihar Vidhansabha Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव आने में अभी समय है। लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने जमीनी स्तर पर तैयारी अभी से ही शुरु कर दी है। एक और जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश में लगे हैं तो दूसरी ओर सीएम नीतीश भी आज से प्रगति यात्रा पर निकलने वाले है। वहीं इसी कड़ी में अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। पार्टी संगठन की मजबूती और इसके कामकाज के प्रचार को अपनी जीत का मुख्य हथियार बनाने की योजना है।
दो दिवसीय कोर कमेटी की बैठक
हरियाणा के सूरजकुंड में रविवार से शुरू हुई बिहार भाजपा की कोर कमेटी की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन इस पर गहन चर्चा की गई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति के साथ-साथ एनडीए का साझा कार्यक्रम चलाने और अगले तीन-चार महीनों के संभावित कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया गया। यह बैठक देर रात तक चली और सोमवार को भी जारी रहेगी।
बैठक में ये हुए शामिल
बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, मंत्री मंगल पांडेय, सांसद डॉ. संजय जायसवाल, राधामोहन सिंह सहित करीब ढाई दर्जन प्रमुख नेता शामिल हुए।
बैठक में लिए गए निर्णय
बैठक में यह भी बताया गया कि बिहार में संगठन पर्व के तहत मंडल, जिला और प्रदेश स्तर पर सांगठनिक चुनाव हो रहे हैं। राज्य में पहली बार सांगठनिक जिलों की संख्या 45 से बढ़ाकर 52 कर दी गई है। इसके साथ ही मंडल की संख्या में भी 200 से अधिक का इजाफा किया गया है। इन नए सांगठनिक जिलों और मंडलों में प्रशासनिक व्यवस्था बनाए जाने पर भी विचार हुआ।
प्रचार को बनाएंगे हथियार
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भाजपा विधानसभा चुनाव से पहले बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का काम करेगी। इसके अलावा, केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के कार्यों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं पर आम जनता से फीडबैक भी लिया जाएगा। सोमवार को होने वाली बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के अन्य नेता भी शामिल हो सकते हैं।