Bihar Vidhan sabha : अब बुझे वाला बुझत बा...अब मारा-पीटी थोड़े करेंगे...तेजस्वी यादव ने बताया सदन में सीएम नीतीश ने इशारों-इशारों में क्या कहा...?
Bihar Vidhan sabha : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया है कि सदन में उनके और सीएम नीतीश के बीच इशारों इशारों में क्या बातचीत हुई।
Bihar Vidhan sabha : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में सीएम नीतीश और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इशारों इशारों में बातचीत की। वहीं जब तेजस्वी सदन के बाहर आए तो उन्होंने बताया कि आखिर तेजस्वी यादव औऱ सीएम नीतीश में क्या बातचीत हुई। तेजस्वी यादव ने भोजपुरी में कहा कि अब बुझे...वाला बुझत बा.....।
मारा-पीटी थोड़ी करेंगे
दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा कि, "व्यक्तिगत तौर पर हम उनका(सीएम नीतीश) सम्मान करते हैं, लेकिन राजनीति तौर पर जो है.. उनकी ना तो कोई विचारधारा है, ना तो कोई नीति है। इसलिए उसका हम विरोध करते हैं। ये बात साफ है हम पहले से ही कहते आए हैं। अब ऐसा थोड़ी हैं कि मारा पीटी करेंगे उनके साथ।
बुझे वाला बुझत बा...
वहीं जब तेजस्वी यादव ने पूछा गया कि सीएम नीतीश सदन में आपसे इशारों में कुछ पूछ रहे थे इशारो में आप दोनों की बातचीत हो रही थी जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि, मुख्यामंत्री जी इशारा में कुछ कुछ कहते रहते हैं तो हम भी कहते रहते हैं। अब बुझे वाला बुझत बा... जिसके बाद तेजस्वी हंसते हुए आगे बढ़ गए।
सीएम ने इशारों में किया बात
गौरतलब हो कि, शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार मौजूद थे। इस दौरान सदन में दोनों चाचा-भतीजा के बीच इशारों-इशारों में संवाद हुआ। जब चाचा नीतीश ने अपने भतीजे से उनकी तबीयत को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा सब ठीक है।
खिलखिलाकर हंसे तेजस्वी
सीएम नीतीश ने इशारों में तेजस्वी यादव से पूछा कि तबीयत कैसी है ? जिस पर तेजस्वी ने मुस्कुराते हुए कहा कि, सब ठीक है। वहीं तेजस्वी ने सीएम नीतीश को इशारों में कहा कि आपकी बंडी अच्छी है जिसके बाद सीएम नीतीश भी मुस्कुराने लगे। सीएम नीतीश और तेजस्वी के बीच इशारों में लगातार संवाद जारी रहा। वहीं मुख्यमंत्री ने इशारों से तेजस्वी से पूछा इतने तनाव में क्यों हों जिस पर तेजस्वी ने खिलखिलाकर कहा कि सब ठीक है। तेजस्वी के इशारों के माध्यम से दिए गए जवाब को जान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मुस्कुराने लगे।
पटना से रंजन की रिपोर्ट