Bihar Vidhansabha : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होने के पहले सीएम नीतीश ने की विधानसभा अध्यक्ष और परिषद सभापति से मुलाकात, विपक्ष के खिलाफ एनडीए तैयार
सत्र शुरू होने के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानमंडल पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से मुलाकात की . वहीं विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से भी उनके कक्ष में जाकर मुलाकात की . शीतकालीन सत्र सोमवार (25-11-24) से शुरू हो रहा है.
Bihar Vidhansabha : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. सत्र शुरू होने के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानमंडल पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से मुलाकात की और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया. वहीं विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से भी उनके कक्ष में जाकर मुलाकात की और पुष्प गुच्छ भेंट किया. बिहार विधानमंडल का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार (25-11-24) से शुरू होने वाला है। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन है। विधानमंडल आने पर जनता दल यूनाइटेड के कई नेताओं ने नीतीश कुमार का स्वागत किया। विजय चौधरी, अशोक चौधरी और श्रवण बिहार विधानसभा में मौजूद थे उन्होंने सीएम नीतीश का स्वागत किया।
सीएम नीतीश पहुंचे सदन
बता दें कि, शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है, क्योंकि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति में आई कथित गिरावट, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में कथित खामियां और भूमि सर्वेक्षण कार्य में किसानों को हो रही समस्याओं, जहरीली शराब से मौत, वक्फ (संशोधन) विधेयक, उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी के खिलाफ आरोप जैसे मुद्दे विपक्ष उठा सकता है। सत्र 29 नवंबर को समाप्त होगा।
हंगामेदार होगा सत्र
दो दिन पहले ही आए चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव के परिणाम एनडीए के पक्ष में रहे हैं. ऐसे में एनडीए खेमा इससे काफी उत्साहित है. साथ ही सत्ता पक्ष के पास सदन में यह कहने के लिए है कि जनता ने नीतीश सरकार पर भरोसा जताया है और तेजस्वी सहित विपक्ष को नकार दिया है. हालाँकि कुछ विपक्षी विधायकों ने कहा कि वे 'महिलाओं पर अत्याचार', जीविका स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को कम पारिश्रमिक दिए जाने और कुछ सूक्ष्म वित्त कंपनियों द्वारा ग्रामीण महिलाओं के 'आर्थिक शोषण' के मुद्दों पर भी राज्य सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे।
विपक्ष के पास मुद्दा नहीं
इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि, विपक्ष स्मार्ट मीटर पर जो बात कर रहे हैं, उसमें जो भी कमियां हैं उसको दूर की जा रही है। स्मार्ट मीटर के लगने से हमारे नेता का लक्ष्य हर घर बिजली संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर भी विपक्ष सीएम नीतीश को नहीं घेर सकता है क्यों 18 साल में हमारे नेता पर किसी भी तरह का आरोप नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल जो भी मुद्दा लेकर विधानसभा में आएगी उसका जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी है। राष्ट्रीय जनता दल के समय में स्कॉर्पियो से राइफल निकलता था बताइए अभी स्कॉर्पियो से राइफल कहां निकल रहा है।