Chhath Puja: आप चिंता मत करिए सब....छठ घाटों का जायजा लेकर सीएम नीतीश ने दिया बड़ा बयान
Chhath Puja: सीएम नीतीश ने शनिवार को पटना के घाटों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत भी की। सीएम नीतीश ने घाटों का जायजा लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा है आप लोग चिंता मत करिए।
Chhath Puja: छठ पूजा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना के गंगा घाटों का निरीक्षण किया। सीएम विशेष जहाज से नौवहन करते हुए गायघाट तक के सभी घाटों का जायजा लिया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई अन्य मंत्री भी उनके साथ रहे। वहीं विभिन्न विभागों से जुड़े वरीय अधिकारियों ने सीएम नीतीश को छठ की तैयारियों से जुड़ी व्यवस्थाओं से अवगत कराया। इस दौरान सीएम नीतीश ने मीडियाकर्मियों से बातचीत भी की। सीएम नीतीश ने कहा कि, आप चिंता मत करिए सब अच्छा हो जाएगा।
चिंता मत करिए
सीएन नीतीश से मीडियाकर्मियों ने पूछा कि घाट कैसा था तो उन्होंने कहा कि, लोगों को आने में पूजा करने में सहूलियत होगी। वहीं देखने हमलोग आए हैं। सब काम हो रहा है। सब चीज हो रहा है, सब एकदम अच्छा होगा। वहीं जब पूछा गया कि कई घाटों पर दलदल की स्थिति है तो उन्होंने कहा कि काम चल रहा है।
पूजा करने में होगी सहूलियत
दरअसल, पटना में इस वर्ष गंगा नदी का जलस्तर काफी ज्यादा है। वहीं कुछ घाटों पर कीचड़ जैसी समस्या भी देखी जा रही है। सीएम नीतीश ने सारी व्यवस्था को देखा और अधिकारियों से तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। छठ पूजा के दौरान व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। छठ पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाया जा सके इसे लेकर सीएम नीतीश ने विशेष निर्देश दिए। उन्होंने छठ पूजा में सुरक्षा, सफाई और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी इंतजाम से जुडी जानकारी ली। साथ ही जहाज पर सवार होकर तमाम घाटों का निरीक्षण किया। व्रतियों को हर प्रकार की सुविधा हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया।
लाखों लोग जुटते हैं
एक अनुमान के मुताबिक पटना जिले में मनेर से मोकामा के बीच करीब 20 से 25 लाख लोग छठ पूजा में गंगा घाटों पर जुटेंगे। ऐसे में छठ के दौरान सारी व्यव्य्स्था चाक चौबंद रहे इसके लिए सीएम नीतीश ने खुद तैयारियों का जायजा लिय है। खासकर भीड़ के दौरान घाटों पर और गंगा नदी में लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए इस पर विशेष ध्यान देने कहा गया है।