सीएम नीतीश ने किया मधकौल टूटान स्थल का हवाई निरीक्षण, सितम्बर में सीतामढ़ी के बेलसंड बाढ़ ने मचाया था कोहराम, आज भी मौजूद है दर्द के निशान
सीतामढ़ी के बेलसंड के मधकौल में बाढ़ के कारण इस वर्ष हजारों लोग प्रभावित हुए थे. मधकौल टूटान स्थल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हवाई सर्वेक्षण किया है.
Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को प्रगति यात्रा के क्रम में मधकौल टूटान स्थल का हवाई निरीक्षण किया. इसी वर्ष 29 सितम्बर को सीतामढ़ी के बेलसंड के मधकौल में भी बांध टूट गया था. इससे कई गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है. माना गया कि करीब 50 हजार लोग बाढ़ के पानी से प्रभावित हुए थे.
बांध टूटने के कारण मधकौल, जाफरपुर, बसौल, पड़राही, कसार, बेलसंड, ओलीपुर, रुपौली सहित कई गांवों में घुस गया. बाढ़ की चपेट में आने से सैकड़ों घर जलमग्न हो गए है और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था. शुरूआती दौर में ही बांध करीब 80 फीट टूटा था.
सीएम नीतीश ने अब मधकौल टूटान स्थल का हवाई निरीक्षण किया. जिस जगह पर बांध टूटा है वहां अभी भी बांध का टूटा हिस्सा मौजूद है. इससे इस इलाके में आवागमन सहित अन्य प्रकार की परेशानी अभी मौजूद है. साथ ही प्रभावित हिस्से में पानी भी मौजूद है. इस पूरे इलाके में बाढ़ का पानी घुसने से बड़े स्तर पर लोगों को घर छोड़ने को मजबूर होने के साथ ही उनके फसलों को भी नुकसान हुआ था.
28-29 सितम्बर को आई बाढ़ के कारण सैकड़ों की संख्या में मवेशी भी बह गए. तब बाढ़ का विकराल रूप दिखा था. इसमें घर में रखे सारे समान को छोड़कर लोग ऊंचे स्थान पर अपने बच्चों को लेकर भागते दिखते थे. अब सीएम नीतीश ने पूरे इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया है. उनके द्वारा इस इलाके की प्रमुख समस्या के निराकरण को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.