Bihar News: सीएम नीतीश की बिगड़ी तबीयत, सभी कार्यक्रम रद्द

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ गई है। सीएम नीतीश आज किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे।

CM Nitish
CM Nitish health deteriorates- फोटो : social media

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। सीएम नीतीश की तबीयत बिगड़ने से सभी कार्यक्रम रद्द कर दी गई है। शुक्रवार की सुबह सुबह ये बड़ी खबर सामने आ रही है कि सीएम नीतीश तबीयत बिगड़ गई है। जिसके कारण उनकी सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।

सीएम नीतीश की बिगड़ी तबीयत

मिली जानकारी अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ गई है। तबीयत खराब होने के कारण नीतीश कुमार ने तमाम कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया। आज वो पटना के ज्ञान भवन में उन्हें एक कार्यक्रम में शामिल होना था। सुबह 11 बजे बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में सीएम नीतीश को मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होना था। लेकिन कार्यक्रम रद्द होने के कारण अब सीएम नीतीश बिजनेस कनेक्ट का हिस्सा नहीं होंगे।

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में नहीं लेंगे हिस्सा

बता दें कि बिहार में दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का आयोजन 19 दिसंबर को हुआ आज कार्यक्रम के दूसरे दिन CEO राउंड टेबल का आयोजन किया गया है। इसमें कई विभागों के मंत्री, अधिकारी और प्रमुख उ‌द्योगपतियों के बीच चर्चा होगी। इसके बाद मुख्य MOU सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में साइन किया जाना था लेकिन तबीयत खराब होने के कारण सीएम नीतीश इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगें।

राजगीर में भी था कार्यक्रम

वहीं राजगीर में भी सीएम का कार्यक्रण था, नीतीश वहां भी नहीं जा पाएंगे। बताया जा रहा है सीएम की तबीयत एकाएक खराब हो गई है, जिसके कारण नीतीश कुमार ने तमाम कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। सीएम कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि,"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अस्वस्थ हो जाने के कारण आज के उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये है"।

23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर जाएंगे सीएम नीतीश

मालूम हो कि, सीएम नीतीश 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर जाने वाले हैं लेकिन यात्रा पर जाने से दो दिन पहले ही सीएम की तबीयत खराब हो गई। सीएम नीतीश की यात्रा पर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल सीएम नीतीश का इलाज जारी है। सूत्रों की मानें तो डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। 

Editor's Picks