CM NItish News: CM नीतीश अचानक क्यों जा रहे रोहतास?DM,SP ने लिया कार्यक्रम स्थल का ब्यौरा..जान लीजिए..

CM NItish News: सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारी अलर्ट मोड पर है. कोई गंभीर मामला मुख्यमंत्री तक न पहुंचे, इसे लेकर भी अधिकारी पूरी तरह से सतर्क हो गए हैं.

Why is Nitish suddenly going to Rohtas?
नीतीश अचानक क्यों जा रहे रोहतास?- फोटो : symbolic

CM NItish News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रोहतास दौरे पर रहेंगे. सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कुशही में  हैलीपैड का निर्माण किया जा चुका है वहीं  मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भूमि विवाद से संबंधित कोई गंभीर मामला न पहुंचे, इसे लेकर भी अधिकारी पूरी तरह से सतर्क हो गए हैं. इसी क्रम में जिलाधिकारी ने डाटा अपलोड करने में लापरवाही बरतने वाले 10 थानाध्यक्षों को शोकॉज कर 24 घंटे में जवाब देने को कहा है.

वहीं रोहतास जिले के करगहर प्रखण्ड के कुशही गांव निवासी पूर्व मुखिया स्वर्गीय रामायण राय की 9वीं पुण्यतिथि पर कुशही गांव में स्थित स्वर्गीय रामायण राय स्मृति स्थल पर मनायी जायेगी. इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शिरकत करने आज रोहतास जाएंगे. सीएम पटना से 10 बजे हेलीकॉप्टर से करगहर के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां वे रामायण राय की 9वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.


सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारी अलर्ट मोड पर है. अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज अधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम, जिला शिक्षा अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अन्य पदाधिकारियों ने कुशही गाँव पहुंच कर जायजा लिया है.

डीडीसी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम बेतिया जिले के जिला अधिकारी दिनेश कुमार राय जी के पिताजी के नवमी पुण्यतिथि पर किया जाना है. वहीं पूर्व मुखिया स्वर्गीय रामायण के बेटे सह बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय ने कहा कि पिता जी की पुण्यतिथि के अवसर क्षेत्र के लोगों का जो आशीर्वाद और स्नेह मिलता है. मुखिया जी की 9वीं पुण्यतिथि को यादगार दिन के तौर पर मनाने का संकल्प लिया गया है जिसमें माल्यार्पण कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भी शिरकत करेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुशही गांव से 11 बजे हेलीकॉप्टर से पटना के लिए प्रस्थान करेंगें.


Editor's Picks