Bihar Vidhan sabha : सीएम नीतीश पहुंचे बिहार विधानसभा, पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से, सरकार करेगी यह काम

Bihar Vidhan sabha : बिहार विधानमंडल का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज से हो रही है। सीएम नीतीश सभी विधायकों से पहले ही बिहार विधानसभा पहुंच गए हैं। जहां जदयू के नेताओं ने उनका स्वागत किया है।

Bihar Vidhan
CM Nitish reached Bihar Vidhan sabha- फोटो : Reporter

Bihar Vidhansabha : बिहार विधानमंडल का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार (25-11-24) से शुरू होने वाला है। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन है। पहले दिन के सत्र के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा पहुंच गए हैं। सीएम नीतीश सभी विधायकों से पहले ही बिहार विधानसभा पहुंच गए हैं। वहीं जनता दल यूनाइटेड के कई नेताओं ने नीतीश कुमार का स्वागत किया। विजय चौधरी, अशोक चौधरी और श्रवण बिहार विधानसभा में मौजूद थे उन्होंने सीएम नीतीश का स्वागत किया। 

सीएम नीतीश पहुंचे सदन

बता दें कि, शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है, क्योंकि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति में आई कथित गिरावट, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में कथित खामियां और भूमि सर्वेक्षण कार्य में किसानों को हो रही समस्याओं, जहरीली शराब से मौत, वक्फ (संशोधन) विधेयक, उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी के खिलाफ आरोप जैसे मुद्दे विपक्ष उठा सकता है। सत्र 29 नवंबर को समाप्त होगा। 

हंगामेदार होगा सत्र

दो दिन पहले ही आए चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव के परिणाम एनडीए के पक्ष में रहे हैं. ऐसे में एनडीए खेमा इससे काफी उत्साहित है. साथ ही सत्ता पक्ष के पास सदन में यह कहने के लिए है कि जनता ने नीतीश सरकार पर भरोसा जताया है और तेजस्वी सहित विपक्ष को नकार दिया है. हालाँकि कुछ विपक्षी विधायकों ने कहा कि वे 'महिलाओं पर अत्याचार', जीविका स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को कम पारिश्रमिक दिए जाने और कुछ सूक्ष्म वित्त कंपनियों द्वारा ग्रामीण महिलाओं के 'आर्थिक शोषण' के मुद्दों पर भी राज्य सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। 

विपक्ष के पास मुद्दा नहीं

इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि, विपक्ष स्मार्ट मीटर पर जो बात कर रहे हैं, उसमें जो भी कमियां हैं उसको दूर की जा रही है। स्मार्ट मीटर के लगने से हमारे नेता का लक्ष्य हर घर बिजली संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर भी विपक्ष सीएम नीतीश को नहीं घेर सकता है क्यों 18 साल में हमारे नेता पर किसी भी तरह का आरोप नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल जो भी मुद्दा लेकर विधानसभा में आएगी उसका जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी है। राष्ट्रीय जनता दल के समय में स्कॉर्पियो से राइफल निकलता था बताइए अभी स्कॉर्पियो से राइफल कहां निकल रहा है।

सीएम नीतीश का काम बोलता है

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी वर्गों के लिए काम किया है। मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक के लोगों के लिए जो काम किया वह किसी ने नहीं किया। आज हज भवन में आईएएस आईपीएस के लिए अल्पसंख्यक के छात्राओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। बताइए किसने यह काम किया है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विकास, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काम बोलता है। 

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks