Delhi Vidhansabha Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए में हो गया सीट बंटवारा, नीतीश - चिराग इन सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी, जानिए मांझी को क्या मिला
बिहार से बाहर अपने अपने दलों को विस्तार देने की कवायद में लगे नीतीश कुमार और चिराग पासवान के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव बेहद अहम होने जा रहा है. गुरुवार को एनडीए में इसे लेकर सीटों का बंटवारा भी हो गया.
Delhi Vidhansabha Election : एनडीए के बिहार से जुड़े हुए घटक दलों के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा गुरुवार को हो गया. दिल्ली में अपने अपने दलों को विस्तार देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान की ओर से लगातार अलग अलग सीटों पर दांवा ठोका जा रहा था. हालाँकि भाजपा ने दोनों दलों के लिए सिर्फ दो विधानसभा सीटें छोड़ी हैं.
70 विधानसभा सीटों वाले दिल्ली में में कुल 68 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार तय किए हैं. वहीं 2 सीट सहयोगियों के लिए छोड़ा है. इसमें एक सीट बुराड़ी जदयू के लिए और देवली - SC वाली एक सीट लोजपा (रा) के खाते में दिया गया है. हालाँकि केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा दिल्ली में किसी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी.
बता दें कि पिछली बार 2020 के विधानसभा चुनाव में भी जदयू ने एनडीए में रहकर चुनाव लड़ा था और जदयू को केवल दो सीटें पिछली बार मिली थी. लेकिन पार्टी के उम्मीदवार दोनों सीटों पर चुनाव हार गए थे. 2015 के भी विधानसभा चुनाव में दिल्ली में जदयू का खाता नहीं खुला था. जबकि 2010 के चुनाव में जदयू के हिस्से में 4 सीटें आयी थी तो तीन सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
वहीं लोजपा (रा) की कमान सँभालने के बाद चिराग पासवान अपनी पार्टी को विस्तार देने में लगे हैं. उन्होंने झरखंड में एक सीट पर चुनाव लड़ा था और उनके उम्मीदवार ने शानदार प्रदर्शन किया था. अब उसी अनुरूप दिल्ली में चिराग पासवान अपने दल का प्रदर्शन दोहराना चाहते हैं. इसी को लेकर एक सीट देवली - SC लोजपा (रा) के लिए छोड़ी गई है.