Bihar News: जंगल राज के युवराज करते हैं झूठे वादे, बिहार को बदहाल करने वाले अब बहा रहे घड़ियाली आंसू , तेजस्वी पर जमकर बरसे विजय सिन्हा
उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सत्ता में रहते हुए तेजस्वी कैसे जनता के मुद्दों पर चुप्पी साधे रखी उसे लेकर विजय सिन्हा ने उन्हें आड़े हाथों लिया. बिहार की बदहाली का कारण भी जंगलराज को बताया.
Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव न तो गरीबों के हितैषी हैं और ना ही बिहार की उन्नति और प्रगति में किसी तरह का योगदान देने के क़ाबिल हैं. ये केवल सत्ता की लोलुपता और स्वार्थ की राजनीति करने में विश्वास रखते हैं. उप मुख्यंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को राजद नेता को आड़े हाथों लेते हुए ये बातें कहीं .
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जंगल राज के युवराज हैं. तेजस्वी जब उपमुख्यमंत्री थे उस समय बिहार विधानसभा में आर्थिक सर्वे रिपोर्ट में बिहार के 94 लाख परिवारों की मासिक आमदनी 6 हजार रुपए महीना होने की रिपोर्ट आई थी. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष रहते हुए हमने कहा था कि ऐसे 94 लाख परिवारों को नौकरी रोजगार में बेहतर अवसर दीजिए. स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहयोग कीजिए. लेकिन तेजस्वी यादव ने एक शब्द तक नहीं कहा था. उलटे हमारा माइक बंद कर दिया था.
विजय सिन्हा ने कहा कि अब तेजस्वी यादव सत्ता से बाहर हैं तो घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. अब वे गरीबों की बात कर रहे हैं लेकिन जब सत्ता में बैठे थे तब 94 लाख परिवारों के लिए मुंह से कोई आवाज नहीं निकली. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सत्ता में थे तब शराब पीकर मरने वालों पर कहते थे जो पियेगा वह मारेगा. उसे समय भी हमने (विजय सिन्हा) कहा था कि यह सरकार की जिम्मेदारी है अगर कोई शराब पीकर मारता है तो उसे चार लाख रुपये मुआवजा मिलना चाहिए. तब नीतीश कुमार ने हमारे कहने पर चार लाख मुआवजा देने का ऐलान किया था. तेजस्वी यादव ने उस समय भी मुंह बंद रखा था.
उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी तो सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. चार्टर्ड विमान में बर्थडे मनाते हैं. वे सत्ता पाने के लिए हर वादा करते हैं. हर समझौता करते हैं. लेकिन बिहार का सम्मान नहीं बढ़ाते. बिहारियों के सम्मान के लिए कोई काम नहीं करते.
दरअसल तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार में यात्रा कर रहे हैं. सत्ता में आने पर कई किस्म के लाभ देने की घोषणा कर रहे हैं जिसमें 200 यूनिट बिजली फ्री, माई-बहिन मान योजना के तहत 2500 रुपए महीना सहित कदाचार मुक्त परीक्षाओं का आयोजन आदि शामिल है. अब इसी को लेकर विजय सिन्हा ने तेजस्वी पर जनता को भरमाने वाला बयान देने वाला नेता बताया है.
वंदना की रिपोर्ट