Durga Puja: दुर्गा पूजा में सीएम नीतीश जरुर करते हैं ये काम, इस मंदिर में जाना बिल्कुल नहीं भूलते...
Durga Puja: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी पूजन आयोजनों में अक्सर शामिल होते हैं। वहीं नवरात्रि पर सीएम नीतीश हर वर्ष शक्ति की पूजा करते हैं। वैसे तो सीएम नीतीश इस दौरान पटना के कई पूजा पंडालों में जाकर पूजा-अर्चना और दर्शन करते हैं लेकिन पटना के कुछ खास जगहों पर पूजा करना नीतीश कभी नहीं भूलते। इस बार भी सीएम नीतीश दर्गा पूजा के कई पंडालों पर पूजा करने पहुंचेंगे। लेकिन एक ऐसा जगह है जहां जाना सीएम नीतीश कभी नहीं भूलते। वह मंदिर पटना में स्थित है जहाँ हर वर्ष सीएम नीतीश जरुर से देवी की पूजा करने जाते हैं। विशेषकर वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद से वे हर साल पटना के जिस प्रमुख देवी मंदिर में आराधना के लिए जाते हैं वह है पटना का शीतला माता मंदिर। इस बार भी सीएम नीतीश 18 वीं साल यहां पूजा करने जाएंगे।
दरअसल, सीएम यहां पिछले 18 वर्ष से आ रहे हैं। हर वर्ष वे करीब-करीब महाष्टमी को आते हैं और देवी की पूजा विधि विधान से करते हैं। इस बार भी सीएम नीतीश महाष्टमी की पूजा करने शीतला माता मंदिर पहुंच सकते हैं। यहां देवी की पूजा, पुष्पांजलि, आरती सहित विविध प्रकार के शास्त्रोक्त विधान कर वो देवी शीतला को नमन करते हैं।
बता दें कि, शीतला माता मंदिर पटना के सबसे पुराने देवी मंदिरों में एक है। इस मंदिर और यहां स्थिर कुएं को लेकर कई प्रकार की लोक मान्यता और दंत कथाएं हैं। नवरात्री के दौरान यहां हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और देवी की पूजा करते हैं। ऐसे में सीएम नीतीश भी यहां देवी की पूजा करने आते हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवरात्रि पर्व की महाअष्टमी के दिन अगमकुआँ स्थित शीतला माता मंदिर के अतिरिक्त पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर एवं छोटी पटनदेवी मंदिर जाकर पूजा अर्चना करते हैं।
वहीं ताजा मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश आज भी पटना के कई पंडालों में पूजा-पाठ करेंगे। बुधवार की शाम सीएम नीतीश डाकबंगला चौराहा, खाजपुरा मंदिर सहित कई जगहों पर जाकर पूजा पाठ करेंगे। साथ ही सीएम नीतीश प्रसिद्ध पंडालों में भी भ्रमण करेंगे। सीएम नीतीश के आवगमन को लेकर इन जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।