Bihar News: स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में आयोजित राजकीय समारोह में शामिल हुए CM नीतीश, पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर में स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में आयोजित राजकीय समारोह में शामिल हुए।

Nitish Kumar

 Bihar News पटना के बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर में राजकीय समारोह में शामिल होने सीएम नीतीश कुमार पहुंचे। स्वतंत्रा सेनानियों के स्मृति में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया था।नीतीश कुमार ने  स्वतंत्रा सेनानियों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया। 

बता दें बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिता जी और स्वतंत्रता सेनानी रामलखन सिंह वैध की प्रतिमा के साथ शहीद मोगल सिंह, पं. शीलभद्र याजी,  रामलखन सिंह, शहीद नाथुन सिंह यादव एवं ड़ूमर सिंह के सम्मान में राजकीय समारोह आयोजित  किया गया था। इन विभूतियों की मूर्ति  पार्क में अलग अलग जगहों पर स्थापित है। सीएम नीतीश के साथ में मंत्री विजय चौधरी मौजूद रहे। 

बता दें बख्तियारपुर में 17 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी के सम्मान में राजकीय समारोह आयोजित किया जाता है। 17 जनवरी को प्रत्येक वर्ष यहां राजकीय समारोह मनाने का सरकार के द्वारा निर्णय लिया गया था। इसके तहत आज यानी 17 जनवरी को राजकीय समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें सीएम नीतीश के साथ मंत्री विजय चौधरी  भी शामिल हुए। 

रविशंकर कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks