जदयू ने भाजपा को दिया झटका, मणिपुर में सरकार से वापस लिया समर्थन, पार्टी के पास थे छह विधायक

जदयू ने भाजपा को दिया झटका,  मणिपुर में सरकार से वापस लिया समर्थन,  पार्टी के पास थे छह विधायक

PATNA - बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने भाजपा को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने मणिपुर में भाजपा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। यहां नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को अप्रत्याशित तौर पर मणिपुर के विधानसभा चुनाव में 6 सीटें मिली थीं। बिहार में इसी साल अक्टूबर के आसपास विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में नीतीश की पार्टी के इस फैसले को भाजपा पर सीट बंटवारे के लिए दबाव की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है।

वर्ष 2022 में मणिपुर में जेडीयू को भी बड़ा झटका था. नीतीश कुमार की पार्टी के  6 में से पांच विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया था. जिन पांच विधायकों ने पाला बदला था उनका नाम केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार थे. पांचों विधायकों ने बिरेन सिंह के नेतृत्व वाली मणिपुर की भाजपा सरकार को समर्थन दिया था.


Editor's Picks