Bihar News : सीएम नीतीश से मिले जदयू विधायक गोपाल मंडल, गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए कर दी बड़ी मांग, इन योजनाओं पर मिला बड़ा आश्वासन
गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास से जुडी कई परियोजनाओं को लेकर उनसे चर्चा की. सीएम नीतीश ने उन्हें कई मुद्दों पर बड़ा आश्वासन दिय
Bihar News : भागलपुर जिला के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में उन्होंने गोपालपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रखंडों की प्रमुख समस्याओं और क्षेत्र में विकासात्मक बदलावों पर विस्तार से चर्चा हुई।
गोपाल मंडल ने क्षेत्र में सड़कों की जर्जर स्थिति, अधूरे निर्माण कार्य, नालों की खराब दशा, और मुखिया द्वारा गली व ग्रामीण सड़कों की योजनाओं के तहत लंबित परियोजनाओं का मुद्दा मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इन सभी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह मुलाकात क्षेत्र के विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित होगी।
अंजनी की रिपोर्ट