Karhal Bypoll result : तेज प्रताप यादव ने जीता विधानसभा उपचुनाव, लालू के बेटी बांटने लगी मिठाई, भाजपा पर जीत का जमकर मनाया जा रहा जश्न
करहल विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव के मुकाबले तेज प्रताप यादव ने 14725 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. तेज प्रताप यादव को उपचुनाव में 104304 वोट आया है. वहीं भाजपा के अनुजेश प्रताप यादव 89579 वोट ही ला पाया.
Karhal Bypoll : लालू यादव के परिवार के लिए शनिवार को जश्न वाला माहौल है. करहल विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव के मुकाबले तेज प्रताप यादव ने 14725 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. तेज प्रताप यादव को उपचुनाव में 104304 वोट आया है. वहीं भाजपा के अनुजेश प्रताप यादव 89579 वोट ही ला पाया. वहीं तीसरे नम्बर पर बसपा प्रत्याशी अविनाश कुमार शाक्य रहे जिन्हें 8409 वोट आए.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के करहल विधानसभा के उपचुनाव में लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रहे. तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव-राबड़ी देवी के दामाद हैं. तेजस्वी यादव के बहनोई हैं. ऐसे में तेज प्रताप यादव की जीत सुनिश्चित करने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने जोरशोर से प्रचार किया था. अब चुनाव परिणाम आए तो इसमें तेज प्रताप यादव निर्णायक बढत लेकर जीत हासिल किए हैं.
लालू के दामाद तेज प्रताप कौन हैं
करहल से सपा उम्मीदवार तेज प्रताप अखिलेश यादव के भतीजे हैं. वह मुलायम सिंह के भाई रतन सिंह के पोते और रणधीर सिंह के बेटे हैं. उनकी राजनीतिक पारी 2004 में शुरू हुई थी. तब वह क्षेत्र पंचायत सदस्य बने. नवंबर 1987 को जन्मे तेज प्रताप सिंह यादव दिल्ली के डीपीएस यानी दिल्ली पब्लिक स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है. इसके बाद 2005 में उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की. 2018 में नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीकाम की पढ़ाई की. इसके बाद 2009 में लंदन की लीड्स यूनिवर्सिटी से एमबीए किया.
राज लक्ष्मी से हुआ विवाह
2014 में मैनपुरी लोकसभा से उपचुनाव में पहली बार तेजप्रताप सांसद बने थे. तेज प्रताप सिंह यादव की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पुत्री राज लक्ष्मी यादव से साल 2015 में हुई थी. शादी में उन्हें आशीर्वाद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुंचे थे.