Land For Job: राजद सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली के राऊज ऐवन्यू कोर्ट पहुंचे, तेजस्वी, तेजप्रताप और मीसा भी मौजूद, देखिए Live तस्वीरें
Land For Job: राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार के लिए आज यानी 7 अक्टूबर को अहम दिन है। लालू यादव राऊज ऐवन्यू कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंच गए हैं। उनके साथ मीसा भारती, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव मौजूद हैं। कोर्ट ने पहली बार तेज प्रताप यादव को समन भेजा है। वहीं लालू यादव, तेजस्वी तेजप्रताप सहित लैंड फॉर जॉब मामले के 8 आरोपियों को आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे। राजद सुप्रीमो पूरे परिवार के साथ कल ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।
कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव के साथ साथ पहली बार तेज प्रताप यादव को भी समन भेजा है। वहीं लालू-तजेस्वी-तेजप्रताप सहित 8 आरोपी कोर्ट में पेश होने पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि कोर्ट इस मामले में बड़ा फैसला ले सकती है।
दरअसल, ईडी ने दावा किया है कि लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव मास्टरमाइंड हैं। वहीं सबसे अहम बात ये है कि इस बार पहली बार कोर्ट ने लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को समन भेजा है। तेजप्रताप यादव पहली बार कोर्ट में पेश होंगे। तेज प्रताप यादव पहले से ही दिल्ली में मौजूद थे। वहीं लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती के साथ रविवार(6 अक्टूबर ) को दिल्ली के लिए रवाना हुए। वहीं सूत्रों की मानें तो तेजस्वी यादव भी दिल्ली से विदेश पहुंच चुके हैं।
आज लालू यादव अपने दोनों बेटों के साथ कोर्ट में पेश होने पहुंचे हैं। उनके साथ तेजस्वी, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती और राज्यसभा सांसद संजय यादव भी मौजूद हैं। वहीं रविवार को दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर लालू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा।
हीं मीसा भारती ने भी भाजपा पर जोरदार निशाना साधा है। दरअसल, जब मीसा भारती से पूछा गया कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर में एक्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बन रही है तो इसको लेकर मीसा भारती ने कहा कि, इंडिया गठबंधन की और देश की सरकार बनेगी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
वहीं इस मामले में लालू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी का पराजय होगा। जबकि दिल्ली पहुंचने के बाद लालू यादव ने दावा किया है कि बिहार में अब राजद की यानी तेजस्वी की सरकार बनेगी।
बता दें कि दिल्ली रवाना होने से पहले लालू यादव ट्विट कर पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला था। लालू यादव ने ट्विट कर कहा कि 10 बरसों में मोदी की NDA सरकार ने:- रेल का किराया भाड़ा बढ़ा दिया, प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ा दिया, स्टेशन बेच दिए, जनरल बोगियां घटा दी, बुजुर्गों को मिलने वाला लाभ खत्म कर दिया, सेफ्टी-सिक्यॉरिटी घटाने पर रोज हादसे हो रहे है। फिर भी कहते है रेलवे घाटे में है। अब ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें।