Bihar vidhansabha Election 2025: कौन करेगा विधानसभा चुनाव में एनडीए का नेतृत्व, नीतीश कुमार को स्वीकारेगी भाजपा ! डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का खुलासा

Bihar vidhansabha Election 2025: अगले वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एनडीए में नेतृत्व के मुद्दे पर अलग अलग अटकलों का दौर जारी है. नीतीश कुमार का नेतृत्व होगा या नहीं इस पर विजय सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है.

Bihar vidhansabha Election 2025
Bihar vidhansabha Election 2025- फोटो : Social Media

Bihar vidhansabha Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए का नेतृत्व कौन करेंगे इस पर मंगलवार को एक बार फिर से उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है. दिल्ली से पटना लौटने के बाद उनसे नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर चल रही कयासबाजी पर सवाल किया गया है. विजय सिन्हा ने कहा कि इसमें कहीं कोई दोमत नहीं है हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सफल मुखयमंत्री रहे हैं. 


इसके पहले गृह मंत्री अमित शाह ने एक बयान में कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए का नेतृत्व कौन करेगा इस पर अंतिम फैसला संसदीय बोर्ड की बैठक में होगा. वहीं बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी पहले कहा था कि नीतीश हमारे गठबंधन का नेतृत्व करेंगे लेकिन उसके अगले दिन ही वे अपनी बातों से पलट गये थे. इसे लेकर जदयू में नाराजगी बताई गई थी. 


हालाँकि अब भाजपा की ओर से एक के बाद एक कई नेताओं ने नीतीश कुमार के नेतृत्व करने को लेकर बयान दिया. वहीं उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी नीतीश के नाम पर सहमति भरे स्वर में बात की है. विजय सिन्हा भाजपा कोर कमिटी की बैठक में दिल्ली में मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार उस बैठक में भी  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अहम चर्चा हुई. 


जंगल राज के युवराज हैं तेजस्वी 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को विपक्ष द्वारा दुर्गति यात्रा कहने पर विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को जमकर सुनाया. उन्होंने कहा कि बिहार में अराजकता फैलाने वाले जंगल राज के युवराज सोने का चम्मच लेकर जन्म लिए हैं. वह सत्ता के लालच में इस तरह का बयान दे रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि विपक्ष की इन बातों का कोई असर नहीं होगा. नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को शानदार सफलता मिलेगी. 


कांग्रेस पर जमकर बरसे 

वहीं बीआर अम्बेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर विजय सिन्हा जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि इसी कांग्रेस ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को प्रताड़ित करके मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिलवाया. ये लोग मिलकर अंबेडकर को चुनाव हरवाने का काम किए. यदि बाबा भीमराव अंबेडकर से इतना ही लगाव था तो उनकी कहीं मूर्ति तक नहीं लगवाए. भीमराव अंबेडकर इन लोगों ने प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनने दिया. इन सभी सवालों का कांग्रेस को जवाब देना चाहिए. 

Editor's Picks