NITISH SARKAR - नीतीश कुमार की सरकार को गिराने के लिए विधायकों की खरीदी में हुआ था पैसे का खेल, ईओयू को मिल गया सबूत
PATNA : इस साल फरवरी में बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार की सरकार को गिराने के लिए बड़े पैमाने पर पैसे का खेल हुआ था। अब तक यह राजनेताओं द्वारा लगाई जाती रही है, लेकिन जांच एजेंसी ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है। मामले की जांच कर रही बिहार आर्थिक अपराध इकाई के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इसको लेकर बड़ा दावा किया है।
ईओयू के डीआईजी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह यह स्वीकार करते हुए नजर आ रहे हैं कि बिहार में नीतीश सरकार को गिराने के लिए पूरी प्लानिंग की गई थी। जिसमें पैसे का खेल हुआ था और इसको लेकर कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद इस मामले की जांच ईओयू ने संभाल ली थी। अब मामले में जांच के दौरान ईओयू के कई लोगों से पूछताछ के बाद पैस के लेन देन के साक्ष्य मिले हैं।
ईडी को सौंपी गई जांच
डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि ईओयू ने अपनी जांच रिपोर्ट अब ईडी को सबमिट कर दी है। अब ईडी ही इस मामले में पैसे के लेन देन की पूरी जांच करेगी।
बता दें इस साल फरवरी मे नीतीश कुमार की जदयू ने राजद के समर्थनवाली महागठबंधन सरकार से रिश्ता तोड़कर भाजपा समर्थित एनडीए के साथ सरकार बना ली थी। जिसमें 12 फरवरी को विधानसभा में नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल किया था। इस दौरान सरकार को गिराने के लिए भाजपा और जदयू के आधा दर्जन विधायकों को खरीदने की कोशिश की बात सामने आई थी। जिसके कारण कुछ विधायक सदन में पहुंचे भी नहीं थे।