Bihar News : सीएम नीतीश नहीं रिटायर्ड अधिकारी चला रहे बिहार ! तेजस्वी यादव ने शराबबंदी से सूखा नशा और प्रश्नप्रत्र लीक होने पर घेरा
बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करी के मामले, राज्य में सूखे नशे की ओर बढ़ रहे युवाओं की लत और परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने के मामलों को लेकर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को आड़े हाथों लिया है.
Bihar News : बिहार में पूर्ण शराब बंदी है और शराबबंदी को लेकर कई तरीके के कड़े कानून भी बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस शराबबंदी को सख्ती से लागू करने को लेकर तमाम तरह के दावे किए जाते हैं. लेकिन उसके बावजूद भी बिहार में लोगों को शराब मिल जाती है. शराब तस्करी के मामले में आए दिन सामने आते हैं.
वहीं बिहार की एक बड़ी आबादी जो युवाओं की है वह सूखे नशे की ओर बढ़ रही है. इससे आने वाले वक्त में बिहार को एक बड़ी त्रासदी झेलनी पड़ सकती है. बिहार की शराबबंदी और राज्य में सूखे नशे की चपेट में आते युवाओं को लेकर यह सवाल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पूछा है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्ये में जागरूकता फैलानी चाहिए और कानून का इंप्लीमेंटेशन करवाना चाहिए. अगर हमारी सरकार आती है तो जो भी कानून हम बनाएंगे उस कानून पर विचार करके. तब उसका सफल तरीके से क्रियान्वयन होगा. उन्होंने शराबबंदी के मामले में बिहार में अब तक तस्करी नहीं रुकने, राज्य में सूखे नशे के मामले को बढ़ने को लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया.
तेजस्वी ने बीपीएससी 70वीं के विवाद पर नीतीश सरकार को जमकर सुनाया. उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसी कोई परीक्षा नहीं है जिसमें प्रश्न पत्र लीक नहीं होता है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हम सरकार में थे उसे समय कोई प्रश्न पत्र लिख नहीं हुआ लेकिन बिहार में मैट्रिक की परीक्षा से लेकर बीएससी की परीक्षा तक के प्रश्न पत्र लीक होते हैं. उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्रों के लीक होने के बाद भी नीतीश कुमार चुप रहते हैं. बिहार में मुख्यमंत्री थका हुआ है और रिटायर्ड अधिकारी बिहार चल रहा है. बड़ी बात यह है कि नीतीश कुमार बीपीएससी का मामला हो या अन्य मुद्दे सदन में एक शब्द भी नहीं बोलते हैं .
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह लोग उपचुनाव ठीक तरह से नहीं करवा सकते हैं और यह वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते हैं. बिहार में एक फेस में चुनाव करवा कर दिखा दें. उन्होंने कहा कि भाजपाअब देश में आरएसएस का एजेंडा लागू करना चाहती है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा जो लोग आज वन नेशन वन इलेक्शन कह रहे हैं कल कहेंगे वन नेशन वन लीडर, वन नेशन वन पार्टी. फिर कहेंगे नॉमिनेटेड मुख्यमंत्री ही राज्यों को दे दिया जाए जिस तरीके से राजपाल को दिया जाता है.
रंजन की रिपोर्ट