POLITICAL NEWS - गलतफहमी दूर कर ले विपक्ष! पिछली बार चुनाव में हम लोग बंटे थे जिसका फायदा महागठबंधन ने उठाया, इस बार हम लोग पहले से हैं एकजुट – उपेंद्र कुशवाहा

POLITICAL NEWS - राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने यह माना है कि 2019 बिहार चुनाव में एनडीए में एकजुटता की कमी के कारण महागठबंधन को ज्यादा सीटें मिली थी। आगामी चुनाव में यह नहीं होगा। इस बार एनडीए पूरी तरह एकजुट है।

POLITICAL NEWS - गलतफहमी दूर कर ले विपक्ष! पिछली बार चुनाव में हम लोग बंटे थे जिसका फायदा महागठबंधन ने उठाया, इस बार हम लोग पहले से हैं एकजुट – उपेंद्र कुशवाहा

BHABHUA- कैमूर जिले के भभुआ शहर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता करने पहुंचे राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा पिछली बार के विधानसभा चुनाव और लोकसभा के चुनाव का परिणाम आने के बाद महागठबंधन भ्रम में है कि इस बार भी वह जीत हासिल कर लेगा। पिछली बार चुनाव में हम लोग बंटे हुए थे जिसका फायदा महा गठबंधन के लोगों को मिला। लेकिन इस बार हम लोग पहले से ही एकजुट है। इस बार उनकी गलतफहमी दूर हो जाएगी। 

उन्होंने कहा कि उन लोगों ने अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रमित कर दिया जिसका नतीजा रहा कि शाहाबाद और मगध क्षेत्र में हम लोगों को शिकायत मिली दोबारा ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी जिसका नेतृत्व नीतीश कुमार करेंगे।

विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्र की जनता का ले रहे फीडबैक

उपेंद्र कुशवाहा ने अपने प्रेस वार्ता करते हुए बताया विपक्ष की तरफ से कई तरह की साजिश और दुष्प्रचार किया जा रहा है और पिछले लोकसभा चुनाव में भी हुआ। जिसका असर शाहाबाद और मगध के इलाके में पड़ा। उनके इस साजिश का प्रभाव आगे विधानसभा चुनाव में ना हो उसके लिए आगे का माहौल बना लोगों का फीडबैक लिया जा रहा है। बिहार में फिर एनडीए की सरकार बने इसकी आवश्यकता है। 

गलतफहमी में जी रहा विपक्ष

विपक्ष के लोग गलत फहमी पाल लिए हैं। पिछली बार विधानसभा और लोकसभा का जो चुनाव परिणाम आया जिसमें थोड़ी सफलता उनको मिल गया, जिससे उनको लगता है अगले विधानसभा चुनाव में हम सत्ता पर काबिज हो जाएंगे। गलतफहमी के शिकार है लोग। पिछले विधानसभा के चुनाव में जिस स्वरुप में एनडीए था आज उससे अलग है। उस समय लोक जनशक्ति पार्टी और हमारी पार्टी एनडीए के खिलाफ चुनाव लड़े थे। अब सभी लोग एक साथ हैं। हम बंटे थे जिसकी सफलता उनको मिली। इस बार पहले से ही हम सभी एकजुट हैं।

प्रशांत किशोर के सवाल पर बोले कि अभी प्रतीक्षा की घड़ी है चुनाव परिणाम आने पर वह समझ जाएंगे कि उनकी क्या स्थिति रहती है।

शराबबंदी से हो रही मौत पर बोले जहां शराबबंदी नहीं है, वहां भी शराब पीने से मौत हो रही है। लोग शराब न पीएं, जहरीली शराब हो या कोई शराब हो पीने से वह नुकसान ही करता है। इस दौरान लालू यादव को भारत रत्न देने के सवाल पर हाथ जोड़कर चुप हो गए।

REPORT – DEVBRAT TIWARI




Editor's Picks