Bihar Politics: बिहार में होने वाला है बड़का खेला, बड़े नेता ने दे दिया सीएम नीतीश के पलटने का संकेत, राजनीति में कोई परमानेंट दोस्त या दुश्मन नहीं....
Bihar Politics:
Bihar Politics: बिहार की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर बिहार की सियासत में भूचाल ला सकता है। दरअसल, राजद के भाई विरेंद्र ने सीएम नीतीश के पलटने का संकेत दे दिया है। राजद विधायक ने यह भी कहा है कि राजनीति में कोई परमानेंट दोस्त या दुश्मन नहीं होता है। यादि सीएम नीतीश महागठबंधन में लौटना चाहते हैं तो देखा जाएगा। भाई विरेंद्र ने यह भी कहा कि बिहार में खेला होता है आगे भी होगा ही।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने बड़ा बयान दिया है। खगड़िया में उन्होंने कहा कि "बिहार में खेला हो चुका है और आगे भी हो सकता है, क्योंकि राजनीति परिस्थितियों का खेल है। यहां न कोई स्थाई दोस्त होता है और न ही स्थाई दुश्मन।"
भाई वीरेंद्र ने कहा कि यदि नीतीश कुमार सांप्रदायिक ताकतों को छोड़कर आते हैं, तो इस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि नीतीश कुमार इन ताकतों से अब ऊब चुके हैं। बता दें कि, इन दिनों बिहार की सियासी गलियारों में सीएम नीतीश के पलटने की चर्चाएं तेज हो गई है। इसी बीच राजद विधायक ने बड़ा बयान दे दिया है।
यूपी पुलिस के कथित फर्जी एनकाउंटर में दो बिहारियों की मौत पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा, "किसी की हत्या करके अपराध खत्म नहीं किया जा सकता। दोषियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा मिलनी चाहिए। यूपी पुलिस का एनकाउंटर फर्जी था।"