Bihar Politics: नमक हराम और फर्जी; बिहार वाले अरविंद केजरीवाल के बयान पर भड़के पप्पू यादव
सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि यूपी बिहार के वोटर से ही अरविंद केजरीवाल चुनाव जीते हैं और लम्बी लंबी बातें करते हैं उन्हें शर्म और आंखों में पानी नहीं है।
Bihar Politics: पप्पू यादव ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि केजरीवाल ने यूपी और बिहार के मतदाताओं की मदद से चुनाव में सफलता प्राप्त की है। उन्हें इस बात की न तो शर्म है और न ही आंखों में आंसू। वैशाली में हाजीपुर पहुंचे पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने स्पष्ट किया कि पंजाब में भी पूर्वांचल के लोगों ने केजरीवाल को जिताया, लेकिन अब उन्हें पूर्वांचल और बिहारी मतदाताओं की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्वांचल के लोग कांग्रेस में लौट जाएं, क्योंकि उनका पुराना घर वहीं है। पप्पू यादव ने यह भी उल्लेख किया कि पहले बीजेपी पूर्वांचल के लोगों को अपमानित करती थी, और अब केजरीवाल भी वही कर रहे हैं।
बिहारी के अपमान के मुद्दे पर हाजीपुर में जब तेजस्वी यादव से सवाल किया गया, तो वे मौन हो गए। इसी संदर्भ में जब पप्पू यादव से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि जो लोग बीजेपी के साथ हैं, वे निश्चित रूप से चुप रहेंगे। इससे यह स्पष्ट होता है कि तेजस्वी यादव भी बीजेपी के साथ हैं और बिहारी के अपमान पर उनकी चुप्पी इस बात का संकेत है। दरअसल, पूर्णिया के सांसद दिवंगत विधान पार्षद सदस्य विशुनदेव राय के परिवार को सांत्वना देने के लिए वे वहां पहुंचे थे।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार