Bihar News : समस्तीपुर सांसद शाम्भवी को 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के लिए गठित समिति का बनाया गया सदस्य, इन 39 सांसदों को मिली जगह
लोकसभा ने शुक्रवार को वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव पर विधेयक को आगे की जांच के लिए जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी को भेजने का प्रस्ताव पारित किया. जेपीसी में लोकसभा से 27 और राज्यसभा से 12 सदस्य होंगे. इसमें लोजपा (रा) की सांसद शाम्भवी भी हैं.
Bihar News : वन नेशन, वन इलेक्शन पर बनी इस जेपीसी में लोकसभा से 27 और राज्यसभा से 12 सदस्य होंगे. इसकी अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के सांसद पीपी चौधरी करेंगे. इसमें समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र की सांसद शाम्भवी का नाम भी शामिल है.
39 सदस्यों वाली इस जेपीसी में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा मनीष तिवारी और अनुराग ठाकुर जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसमें 27 सदस्य लोकसभा से हैं, जबकि 12 राज्यसभा से हैं.
पीएम और चिराग का जताया आभार
समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र की सांसद और बिहार की बेटी शाम्भवी को "वन नेशन, वन इलेक्शन" के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का सदस्य नियुक्त किया गया है। सांसद ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए लोकसभा अध्यक्ष, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री, चिराग पासवान का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, "मैं इस ऐतिहासिक पहल का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। हमारी चुनावी प्रणाली को और अधिक पारदर्शी, प्रभावी और समावेशी बनाने के लिए मैं अपना पूर्ण योगदान दूंगी।" सांसद ने "वन नेशन, वन इलेक्शन" के विचार को देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ और प्रगतिशील बनाने वाला बताया। यह पहल संसाधनों के बेहतर उपयोग, चुनावी खर्चों में कटौती और जनता के समय और ऊर्जा की बचत में सहायक होगी। इस नियुक्ति के बाद सांसद ने जनता के हित में हर संभव कदम उठाने और बिहार के सम्मान को ऊंचा रखने की प्रतिबद्धता जताई।
क्या है वन नेशन वन इलेक्शन बिल का मकसद?
पिछले हफ्ते मोदी कैबिनेट से पास इस विधेयक का उद्देश्य पूरे भारत में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराना है। विपक्षी सदस्यों ने विधेयक पेश किए जाने का विरोध किया। इसके लिए वोटिंग भी हुई थी। इस विधेयक के समर्थन में 269 सदस्यों ने विधेयक पेश किए जाने के पक्ष में मतदान किया, जबकि 196 ने इसके खिलाफ मतदान किया।