Tejashwi Yadav on CM Nitish: 'ऊ लोग कुछ काम करता है जी, खाली अख़बार में फोटो चमकाता है' सीएम नीतीश पर तेजस्वी ने घेरा, जारी किया 'अख़बार वाला सबूत'
नीतीश कुमार महागठबंधन की सरकार चला रहे थे उस दौरान कई मौकों पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विज्ञापनों को लेकर तंज कसा था. वे अक्सर कहते थे कि “ऊ लोग कुछ काम करता है जी, खाली अख़बार में फोटो चमकाता है।” अब उसी अंदाज में तेजस्वी ने हमला किया
Tejashwi Yadav on CM Nitish : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना चेहरा चमकाने के लिए सरकारी निधि की फिजूलखर्ची करते हैं. सीएम नीतीश पर यह कथित आरोप नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लगाया है. उन्होंने गुरुवार को विभिन्न अखबारों में हालिया दिनों में प्रकाशित सरकारी विज्ञापनों की कटिंग शेयर करते हुए सीएम नीतीश पर तंज कसा है. अधिकांश विज्ञापन नीतीश कुमार के चेहरे और नाम वाले हैं.
सीएम नीतीश महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसे लेकर राज्य मंत्रिमंडल ने 225 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई. तेजस्वी इसके बाद से ही नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. सरकारी धन का दुरूपयोग करने का आरोप लगे रहे हैं. इसी क्रम में तेजस्वी ने इस बार बड़े स्तर पर सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और शुभारंभ तथा उद्घाटन की जानकारी देने सीएम नीतीश के नाम से छपे विज्ञापनों को लेकर तंज कसा है.
उन्होंने कहा, 'पूर्णत: अपनी विश्वसनीयता, पहचान, साख और सिद्धांत खो चुके श्री नीतीश कुमार गरीब एवं पिछड़े राज्य बिहार की जनता की गाढ़ी कमाई का हजारों करोड़ रुपए नॉन-स्टॉप विज्ञापनों में बहा रहे है। कुछ दिन पूर्व तक प्रधानमंत्री श्री मोदी और अमित शाह जी के बारे में सरकारी कार्यक्रमों में मीडिया को बोलते थे कि, “ऊ लोग कुछ काम करता है जी, खाली अख़बार में फोटो चमकाता है।” अब इनके बारे में कोई क्या कहे?'
उन्होंने कहा, 'मा॰ मुख्यमंत्री जी, अगर स्वयं की सोच शक्ति शेष है तो आत्ममंथन और चिंतन किजीए कि गरीब राज्य का अरबों रुपए ऐसे बर्बाद करना क्या जायज़ है?'
दरअसल, जब नीतीश कुमार महागठबंधन की सरकार चला रहे थे उस दौरान कई मौकों पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विज्ञापनों को लेकर तंज कसा था. वे अक्सर कहते थे कि “ऊ लोग कुछ काम करता है जी, खाली अख़बार में फोटो चमकाता है।” अब उसी की याद दिलाते हुए तेजस्वी ने भी उसी अंदाज में सीएम नीतीश को घेरा है. साथ ही महिला संवाद यात्रा के पहले एक बार फिर नीतीश सरकार को फिजूलखर्ची वाली सरकार कहा है.
रंजन की रिपोर्ट