Bihar Politics: अलविदा यात्रा पर सीएम नीतीश, 2025 में बनेगी महागठबंधन की सरकार, तेजस्वी यादव ने बोला जोरदार हमला...
Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिलहाल कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा पर हैं। तेजस्वी यादव ने इस दौरान सीएम नीतीश सहित पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव होने में अभी वक्त है लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। खबरों की मानें तो इन दिनों सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में खींचातानी चल रही है। इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और वामदलों की मांग ने राजद की टेंशन बढ़ा दी है। तेजस्वी यादव जहां विधानसभा चुनाव 2025 जीतकर सत्ता में वापस आने की दवा कर रहे हैं। वहीं सीट बंटवारे को लेकर बयानबाजी भी जारी है। इसी बीच तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि महागठबंधन में किस तर्ज पर सीट बंटवारा होगा।
तेजस्वी यादव का जोरदार हमला
दरअसल, तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा पर हैं। इसी कड़ी में अररिया में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा को अलविदा यात्रा करार दिया है। तेजस्वी यादव ने इस क्रम में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर भी जोरदार हमला बोला है। बीते दिन अमित शाह के द्वारा भीम राव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर भी तेजस्वी यादव ने करारा प्रहार किया है।
2025 में बनेंगी महागठबंधन की सरकार
तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 2025 में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। उनसे सीट बंटवारे को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी 'ए टू जेड' की पार्टी है। हमारी पार्टी में सभी को हिस्सेदारी मिलती है। उन्होंने कहा कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी इतनी भागीदारी होगी। इस बार इसी तर्ज पर सीट बंटवारा होगा और इसी तर्ज पर महागठबंधन के दलों को सीट मिलेगा।
अलविदा यात्रा पर सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर जाने वाले हैं। पहले सीएम नीतीश महिला संवाद यात्रा पर जाने वाले थे लेकिन उसके बाद उनकी यात्रा का नाम बदलकर प्रगति यात्रा रख दिया गया। उनकी यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सीएम नीतीश प्रगति यात्रा पर नहीं बल्कि अलविदा यात्रा पर जा रहा हैं। तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव में सीएम नीतीश की कही बातों को याद दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछली बार पूर्णिया में ही कह दिया था कि ये हमारा अंतिम चुनाव है। क्योंकि उन्हें भी पता है कि बीजेपी अब उनको कुर्सी देने वाली नहीं है। इसलिए सीएम नीतीश प्रगति यात्रा पर नहीं बल्कि अलविदा यात्रा पर जा रहे हैं। तभी इस यात्रा में 2 अरब 25 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। यह अधिकारियों की लूट की छूट की यात्रा पर हैं।
अमित शाह ने किया बाबा साहेब का अपमान
गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान कि अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर...अंबेडकर...अंबेडकर इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। जिसपर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर हमारे पैशन हैं... भीमराव अंबेडकर हमारे सब कुछ है और आप के दिल में जो बात थी वह मुंह में निकाल करके चली आई है। इन्होंने पहले गांधी को गाली दिया उसके बाद नेहरू को गाली दिया और अब यह लोग सीधे तौर पर भीमराव अंबेडकर को गाली दे रहे हैं। इनकी मानसिकता साफ समझ में आ रही है।
चुनाव आयोग पीएम मोदी का TTM
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पीएम मोदी का टीटीएम(TTM) है यानी ताबड़तोड़ तेज मालिश....। तेजस्वी ने कहा कि उपचुनाव तो चुनाव आयोग एक फेज में करा ही नहीं सकता है। एक बार भी चुनाव कराने की बात कर रहे हैं।
पटना से रंजन की रिपोर्ट