Bihar News : तेजस्वी यादव का बड़ा खुलासा,बिहार में RCP Tax के बाद DK टैक्स की हो रही वसूली..कौन ले रहा पैसा कहां जा रहा

बिहार में नीतीश सरकार को रिटायर्ड अधिकारियों द्वारा चलाये जाने का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डीके टैक्स वसूले जाने का दावा किया. किसी रिटायर्ड आईएस अधिकारी की ओर संकेत करते हुए डीके टैक्स का आरोप लगाया.

न्यूज डेस्क |
Edited By : Priya Darshan |
Jan 10 2025 4:46 PM
 Tejashwi Yadav

Bihar News : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को बिहार में डीके टैक्स वसूले जाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि बिहार में डीके टैक्स चल रहा है. बिहारमें बीजेपी और बिहार के चीफ सेक्रेटरी को कहीं सजाने की चीज बनाकर छोड़ दिया गया है. भाजपा के नेताओं और राज्य के मुख्य सचिव को कहीं ले नहीं जाया जा रहा है. मुख्यमंत्री कहीं जाते हैं तो दोनों बड़े अधिकारियों को लेकर नहीं जाया जाता है. ]


उन्होंने बिना किसी के नाम को उजागर करते हुए कहा कि बिहार में तो डीके टैक्स चल रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि रिटायर्ड अधिकारी सब कुछ चला रहे हैं. 


उन्होंने कहा कि बिहार में वैसे आईएएस आईपीएस जो परफॉर्मेंस वाले हैं, नको सेटिंग पोस्ट में रख दिया गया है. अगर कोई काम भी कर रहे हैं और अगर अगर उनसे बनती नहीं है तो उनको हटा दिया जाता है. हालाँकि तेजस्वी ने यह नहीं बताया कि डीके के नाम से वे किस रिटायर्ड अधिकारी पर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने नीतीश कुमार के साथ रहने वाले रिटायर्ड अधिकारियों द्वारा बिहार में सत्ता को अपने हिसाब से चलाने के आरोप लगाया. इसमें डीके टैक्स वसूले जाने की बात कही. 


इंडिया गठबंधन खत्म होने पर सफाई 

इंडिया गठबंधन के लोकसभा चुनाव तक की होने वाले अपने बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे बयान का लोगों ने गलत मतलब निकाल लिया. मैंने यह दिल्ली के संदर्भ में कहा था. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग चुनाव लड़ रही है तो मैंने  इसी संदर्भ में इंडिया अलायंस के लोकसभा चुनाव के लिए होने की बात कही थी. उसे गलत तरह से पेश किया गया. उन्होंने कहा बिहार में बिल्कुल हम लोग साथ हैं.  उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग चुनाव लड़ी. लेफ्ट केरल में अलग-अलग लड़ी लेकिन हम लोग बिहार में साथ हैं. 

रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks