बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संविधान दिवस की दी बधाई, देशवासियों से की खास अपील, लें संकल्प

Constitution Day 2024: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने देशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। साथ ही उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि वो बाबा साहेब को नमन कर संकल्प लें।

Constitution Day
Constitution Day- फोटो : Reporter

Constitution Day 2024:  बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई दी है। साथ ही उन्होंने देशवासियों से खास अपील भी की है। उन्होंने कहा है कि सभी आज बाबा साहेब को नमन करते हुए संकल्प लें। बता दें कि, हर वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रुप में मनाया जाता है। आज के दिन ही संविधान सभा के कई चर्चाओं और संशोधनों के बाद संविधान को अंतिम रुप दिया गया था। तेजस्वी यादव ने पूरे देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई दी है।  

देशवासियों को दी शुभकामनाएं

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ट्विट कर लिखा कि, "संविधान दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। संविधान हमारा सबसे शक्तिशाली, पवित्र और अद्भुत ग्रंथ है। देश के हर वर्ग, जन व क्षेत्र की अपेक्षाओं, आकांक्षाओं, अधिकारों, उम्मीदों और भविष्य को सुरक्षित करने एवं न्यायपरक समतावादी राष्ट्र में सबके लिए प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने वाले संविधान को बारंबार नमन है"।

बाबा साहेब को नमन कर लें संकल्प

उन्होंने देशवासियों से खास अपील की है कि, "संविधान निर्माता बाबा साहेब को 'संविधान दिवस' पर पुन: नमन करते हुए संकल्प लें कि हम गरीब, वंचित ,उपेक्षित, उत्पीड़ित और उपहासित लोगों को समान अवसर देते हुए उन्हें समाज और देश निर्माण की मुख्यधारा में लेकर आएंगे तथा संविधान प्रदत्त अपने अधिकारों व कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से पालन करेंगे। संविधान है तो राष्ट्र है। संविधान है तो हम सब सजग, समर्थ और दक्ष है"।


पहले 'कानून दिवस' के रुप में मनाया जाता था 'संविधान दिवस'

मालूम हो कि, 26 नवंबर को पहले कानून दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। इसकी शुरुआत 1930 में कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में पूर्ण स्वराज की प्रतिज्ञा के पारित होने के बाद हुई थी। इस घटना की याद में कानून दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई थी। वहीं डॉ. भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर, 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस मनाने की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks