Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में बुलाई बड़ी बैठक, इस काम की करेंगे समीक्षा, लगाएंगे क्लास

Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल राजद की बड़ी बैठक बुलाई है। तेजस्वी यादव कल पार्टी कार्यलय में राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

Tejashwi Yadav
Rjd meeting - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में बड़ी बैठक बुलाई है। मिली जानकारी अनुसरा तेजस्वी ने राजद के सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए विस्तारित बैठक बुलाई है। इस बैठक में जिलाध्यक्षों, जिला प्रधान महासचिवों, विधायकों, पिछले विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार रहे नेताओं, पूर्व विधायकों, विधान पार्षदों और प्रदेश कमेटी के सदस्यों को बुलाया गया है। बैठक में उनसे पूछा जाएगा कि पिछले तीन महीने में उन्होंने बूथ स्तर पर राजद के कितने सदस्य बनाए हैं।

तेजस्वी ने बुलाई बड़ी बैठक

राजद ने पहले चरण में हर बूथ पर कम से कम 50 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसमें से दो सदस्य सक्रिय होने चाहिए। राज्य में करीब 80 हजार बूथ हैं, और इस बैठक में यह समीक्षा की जाएगी कि तीन महीने में 40 लाख सदस्य बनाए गए या नहीं। मालूम हो कि राजद का सदस्यता अभियान 19 सितंबर से शुरू हुआ था। लालू यादव से दिल्ली से तो तेजस्वी यादव ने पटना इसकी सदस्यता शुरुआत की थी। 

लेगें जायजा

इस बार राजद ने पहली बार बूथ स्तर के संगठन को सक्रिय बनाने के लिए विधायकों और पूर्व प्रत्याशियों को जिम्मेदारी सौंपी है। विधायक अपने क्षेत्र के हर बूथ पर 50 सदस्य बना रहे हैं, और 25 मेंबर पर एक सक्रिय सदस्य की जिम्मेदारी तय की गई है। सदस्यता अभियान को टिकट की पात्रता से जोड़ने से निचले स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलना और उन्हें पार्टी से जोड़ना अब अनिवार्य हो गया है। इसके अलावा, पार्टी फंड बढ़ाने के लिए प्रत्येक सदस्य से 10 रुपए की सदस्यता शुल्क तय की गई है।

सीएम नीतीश को लिखा पत्र

बता दें कि, बीते दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बीपीएससी परीक्षा में व्यापक कदाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने स्वतंत्र और निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग करते हुए 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं बीपीएससी पीटी की पुनर्परीक्षा कराने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की अपील की। तेजस्वी ने सवाल उठाया कि क्या यह संयोग है कि कुछ कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी मॉडल प्रश्नपत्र के 25% से अधिक प्रश्न वास्तविक परीक्षा के प्रश्नों से मेल खाते हैं? ज्ञात हो कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। 

Editor's Picks