UP Upchunav Result 2024: यूपी में योगी का डंका, साइकिल की निकली हवा

यूपी में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का डंका बज रहा है. वहीं अखिलेश को इसबार धक्का लगा है. साइकिल की हवा निकलती दिख रही है.

National News
यूपी में योगी का डंका- फोटो : Hiresh Kumar

UP Upchunav Result 2024:यूपी की 9 में से 6 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. एक पर आरएलडी और दो पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. यूपी में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का डंका बज रहा है. वहीं अखिलेश को इसबार धक्का लगा है.

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की आज मतगणना जारी है. सुबह 8 बजे से गिनती चल रही है. इन 9 सीटों पर लगातार उलटफेर हो रहे हैं. कभी भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है तो कभी समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. हालांकि करहल में सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने लगातार बढ़त बना रखी है. वहीं कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार ने बड़ी बढ़त बना रखी है. हालांकि सीसामऊ और फूलपुर में लगातार उलटफेर हो रहे हैं.

करहलसे तेज प्रताप यादव (सपा) आगे चल रहे हैं. तेजप्रताप यादव लालू के दामाद हैं. तो कटेहरी से समाजवादी पार्टी  आगे चल रही है. वहीं मीरापुर में मिथिलेश पाल (रालोद)आगे चल रही है तो कुंदर से रामवीर सिंह (बीजेपी) आगे चल रहे हैं वहीं खैर  से सुरेंद्र दिलेर (भाजपा) आगे चल रहे हैं . सामऊ से नसीम सोलंकी (सपा) आगे चल रहे हैं. तो फूलपुर में कांटे की टक्कर है. यहां से दीपक पटेल (बीजेपी) आगे चल रहे हैं मझवां से सुचिस्मिता (बीजेपी) आगे हैं.तो गाजियाबाद से भाजपा के सुरेंद्र शर्मा आगे चल रहे हैं. तो केदारनाथ से भी भाजपा अपने निकटतम प्रतिद्ववीं से आगे हैं. आशा नौटियाल आगे चल रही हैं. 


Editor's Picks