Bihar Politics: तेजस्वी यादव पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा, नेता प्रतिपक्ष को बता दिया राजद का इतिहास

सांसद उपेंद्र कुशवाहा नेकहा कि राष्ट्रीय जनता दल पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। स्वयं राष्ट्रीय जनता दल का नाम बदनाम है, इसलिए वे चाहते हैं कि दूसरों पर भी आरोप लगाकर अपनी छवि को छिपा सकें।

Bihar Politics
तेजस्वी यादव पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा- फोटो : Reporter

Bihar Politics: रोहतास जिले के नोखा में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में DK TEX का संचालन हो रहा है। 

सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने नोखा में कहा कि राष्ट्रीय जनता दल पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। स्वयं राष्ट्रीय जनता दल का नाम बदनाम है, इसलिए वे चाहते हैं कि दूसरों पर भी आरोप लगाकर अपनी छवि को छिपा सकें।

बिहार सरकार अच्छे कार्य कर रही है, फिर भी ये लोग जनता को भ्रमित करके सत्ता में आना चाहते हैं। इसी कारण तेजस्वी यादव इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं, अन्यथा इसका कोई औचित्य नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा नोखा में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे।

रिपोर्ट- रंजन कुमार

Editor's Picks