Vinod Tawde : बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े पर चुनाव आयोग ने लिया बड़ा एक्शन, दर्ज हुआ एफआईआर, 5 करोड़ रुपए बांटने का आरोप
चुनाव आयोग ने बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े पर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. विधानसभा चुनावों के पहले वोटरों को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
Vinod Tawde : चुनाव आयोग ने बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े पर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. विधानसभा चुनावों के पहले वोटरों को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इस संबंध में अब चुनाव आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई है. तावड़े के साथ-साथ बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. वसई विरार पुलिस कमिश्नर इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि तावड़े और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
तावड़े के कथित रूप से पैसे बाँटने का एक वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर आरोप है कि उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर पैसे बांटा है. घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है जिसमें भारी हंगामा होता नजर आ रहा है. पैसे बाँटने का यह पूरा मामला नालासोपारा सीट से जुड़ा बताया जा रहा है. बीजेपी ने राजन नाईक को यहां से टिकट दिया है वहीं बीवीए ने मौजूदा विधायक क्षितिज ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है.
वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा को घेरा है. कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं। विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे। ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया। पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे ठीक पहले BJP के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं। इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं। चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
जो वीडियो सामने आया है उसमें बीवीए कार्यकर्ता हाथों में नोटों के पैकेट लिए दिखाई दे रहे हैं. वह जमकर हंगामा कर रहे हैं और पैकेट में रखे नोटों को कैमरे में दिखा रहे हैं. इस दौरान कई नोट नीचे भी गिर जाते हैं. इस दौरान बीजेपी नेता विनोद तावड़े बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. बीवीए कार्यकर्ता बीजेपी नेता को घेरे हुए हंगामा काटते नजर आ रहे हैं.
वहीं आरोपों पर तावड़े ने कहा कि मैं बूथ मैनेजमेंट के काम से वहां गया था. अपने कार्यकर्ताओं को मीटिंग में यह बताने आया था कि वोटिंग के बाद ईवीएम मशीन सील कैसे होती हैं. इस बीच हमारे विरोधी पक्ष के कार्यकर्ताओं को लगा कि पैसे बंट रहे हैं. उन्होंने कहा,'मैं तो 40 साल से पार्टी में हूं. जो सच्चाई है वो सबको पता है, लेकिन फिर भी चुनाव आयोग और पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए. होटल में सीसीटीवी फुटेज हैं. जांच हो, उसमें सब क्लियर हो जाएगा.'