LATEST NEWS

Bihar News: मिथिला विश्वविद्यालय कुलपति और रजिस्ट्रार की अनबन, वीसी ने कुलसचिव से मांगा फिटनेस सर्टिफिकेट, प्रभार वापस लेने पहुंचे तो ....

मिथिला विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में घिर गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजय कुमार चौधरी और रजिस्ट्रार डॉ. अजय कुमार पंडित के बीच हालिया विवाद ने संस्थान के भीतर अंतर्निहित तनाव को सामने ला दिया है।

Mithila University
मिथिला विश्वविद्यालय कुलपति और रजिस्ट्रार की अनबन,- फोटो : Reporter

Bihar News: मिथिला विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में घिर गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजय कुमार चौधरी और रजिस्ट्रार डॉ. अजय कुमार पंडित के बीच हालिया विवाद ने संस्थान के भीतर अंतर्निहित तनाव को सामने ला दिया है। अपनी समृद्ध शैक्षणिक विरासत के लिए जाना जाने वाला मिथिला विश्वविद्यालय अक्सर शासन की समस्याओं से लेकर शैक्षणिक विवादों तक विभिन्न मुद्दों के लिए सुर्खियों में रहा है। दोनों शीर्ष अधिकारियों के बीच मौजूदा गतिरोध से विश्वविद्यालय के कामकाज और प्रतिष्ठा पर प्रभाव पड़ने की चिंता बढ़ गई है।दरभंगा ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय हमेशा अपने किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। ताजा मामला एलएमएनयू के रजिस्ट्रार डॉ अजय कुमार पंडित से जुड़ा है। उन्होंने अपना इलाज कराने के लिए विश्विद्यालय से 30 अक्टूबर से अवकाश लिया था। विश्विद्यालय का काम प्रभावित न हो, इस कारण उन्होंने अपना प्रभार प्रो. विजय कुमार यादव को दिया था। अब वह स्वास्थ्य जांच करवाकर लौटे है पदभार ग्रहण भी हो गया लेकिन जैसे ही कुलपति को इस बात की जानकारी मिली जो वो वापस लौट कर पदभार ग्रहण कर  लिये हैं कुलपति के द्वारा  उनसे फिटेनस सर्टिफिकेट मांग लिया गया। कहा गया कि आप दरभंगा के सिविल सर्जन से फिटनेस टेस्ट करवाएं।यह लेटर आते ही चर्चा का विषय बन गया।

वहीं  डॉ. अजय कुमार ने सिविल सर्जन की ओर से मिला फिटनेस सर्टिफिकेट विश्वविद्यालय में जमा कर दिया तो दोबारा उन्हें न्यूरोसर्जन द्वारा दिया जाने वाला फिटनेश प्रमाण पत्र मांगा गया और प्रभारी रजिस्टार प्रो. विजय कुमार यादव ने प्रभार देने से इनकार कर दिया। अब यह मामला पूरे विश्विद्यालय में चर्चा का विषय बना हुआ है।  वहीं सिविल सर्जन द्वारा दिये गए रिपोर्ट को पुनः कार्यकारी रजिस्ट्रार प्रो. यादव ने सिविल सर्जन को पत्र भेजा है जिसमें डीएमसीएच या पीएमसीएच के सीनियर न्यूरो सर्जन से डॉ. पंडित की पुन स्वास्थ्य जांच कराने का अनुरोध किया गया है। जबकि सिविल सर्जन को भेजे पत्र में कार्यकारी कुलसचिव प्रो. यादव ने विशेष रूप से डॉ. पंडित द्वारा बताई गई तीव्र न्यूरो संबंधी बीमारी के आलोक में डीएमसीएच अथवा पीएमसीएम में वरिष्ठ न्यूरो विशेषज्ञ की सलाह लेने का अनुरोध किया है। पत्र के अनुसार डॉ. पंडित के चिकित्सक डॉ. ए कुमार ने सुझाव दिया है कि डॉ.  अजय कुमार पंडित को मस्तिष्क की गतिविधियों का पता लगाने के लिए ईईजी परीक्षण से गुजरना होगा, जिसकी चर्चा उनके पांच नवंबर के चिकित्सीय प्रिस्क्रिप्शन में है।

कार्यकारी रजिस्ट्रार ने कहा कि सिविल सर्जन कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट में तथ्यों की पूरी तरह से चिकित्सा जांच नहीं पाई गई थी। यह  जांच तरह से डॉ. पंडित की ओर से प्रस्तुत प्रिस्क्रिप्शन और फिटनेस रिपोर्ट पर आधारित थी। मेदांता अस्पताल में प्रारंभिक उपचार पर विचार नहीं किया गया था और डॉ. पंडित को 30 अक्टूबर के बजाय पांच नवंबर से बीमार पाया गया था, जब उन्होंने पहली बार इमरजेंसी चिकित्सा की सूचना दी और उनका इलाज किया गया। इन तथ्यों के आलोक में डॉ. पंडित की चिकित्सा स्थिति की फिर से जांच कराने का अनुरोध किया गया है।

डॉ अजय कुमार पंडित ने कहा कि मैंने 21 दिसंबर को अपना योगदान विश्विद्यालय में दे दिया है। मैं कुलपति डॉ संजय कुमार चौधरी के आदेश पर मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य सम्बंधित रिपोर्ट लेकर उपस्थित हुआ तो अब दुबारा जांच कराने का पत्र दिया गया है। मैं विश्विद्यालय में उपस्थित हूं। पूरी तरह स्वस्थ्य हूं कुलपति के आदेश मिलते ही काम काज शुरू कर दूंगा। विश्वविद्यालय सूत्रों की माने तो कुलसचिव पूर्व के कुलपति के कार्यकाल के किसी भी फाइल पर साइन नहीं कर रहें थे और कुलपति और कुलसचिव के बीच अनबन की खबर दबी जुबान से चर्चा का विषय बना ही रहता था 

रिपोर्ट- वरुण कुमार ठाकुर

Editor's Picks