अधिवक्ता अजीत कुमार बने पटना हाईकोर्ट के नए जज, राष्ट्रपति से मंजूरी के बाद अधिसूचना जारी

केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता अजीत कुमार को पटना हाई कोर्ट का जज  बनाए जाने से संबंधित अधिसूचना को जारी कर दिया है ।यह अधिसूचना राष्ट्रपति के  सहमति  के बाद केंद्रीय विधि और न्याय मंत्रालय के संयुक्त सचिव के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम में अजीत कुमार को पटना हाई कोर्ट का जज बनाए जाने के लिए अपनी अनुशंसा केंद्र सरकार से की थी। 

इसके पहले पटना हाई कोर्ट  की कॉलेजियम ने  अजीत कुमार को पटना हाई कोर्ट का जज बनाए जाने के लिए उनके नाम की   अनुशंसा  सुप्रीम कोर्ट  से किया था।