Bihar Politics: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का बड़ा दावा, बिहार के 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस पार्टी, महागठबंधन की मीटिंग से पहले बड़ा बयान
Bihar Politics: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने महागगठबंधन की मीटिंग से पहले बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रदेश के 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Bihar Politics: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन की बैठक से पहले ही बड़ा दावा कर दिया है। पूर्णिया सासंद के दावे से सियासी हलचल तेज है। कांग्रेस नेता सह पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि, कोसी सीमांचल में ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस को सीट देने की मांग की है। उन्होंने पूर्णिया में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इस इलाके के लोग जात-पात से ऊपर उठकर कांग्रेस को वोट करना चाहते हैं। इसलिए राजद को भी इस इलाके का सीट कांग्रेस के लिए छोड़ देना चाहिए।
पप्पू यादव का बड़ा दावा
पप्पू यादव ने कहा कि महागठबंधन में क्षेत्रीय पार्टियों कांग्रेस पर दबाव बनाना चाहती है लेकिन एक भी क्षेत्रीय पार्टियों किसी खास मुद्दे पर कांग्रेस के साथ खड़ी नहीं होती। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय पार्टियों भाजपा से नहीं लड़ती। भाजपा हमेशा कांग्रेस को अपना विरोधी मानती है। उन्होंने एक बार फिर पूरे बिहार में कांग्रेस को 100 सीटों पर लड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर एनडीए को हराना है तो सीमांचल की जमीन कांग्रेस को मिलनी चाहिए। कांग्रेस का अधिकार है सीमांचल में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का।
चुनाव के बाद तय होगी सीएम फेस
साथ ही मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव के बाद तय करने को कहा। उन्होंने कहा कि, तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय आरजेडी पार्टी का है और हर पार्टी उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री अपने नेता को बनाना चाहती है । लेकिन इसमें कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका है और यह चुनाव के बाद ही होगा। बता दें कि, आज पटना में महागठबंधन की बड़ी बैठक होने वाली है। बैठक में महागठबंधन के सभी दल शामिल होने वाले हैं। वहीं बैठक के पहले पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है।
पूर्णिया से अंकित की रिपोर्ट