Bihar news - एयरपोर्ट और वंदे भारत मिलने पर पूर्णिया के लोगों में खुशी, कहा – सालों का इंतजार होगा खत्म, पीएम और सीएम का शुक्रिया

Bihar news - पूर्णिया के लोगों को अगले महीने दो बड़ी सौगात मिलने जा रही है। खुद पीएम मोदी जिले के लोगों को यह तोहफा देनें पहुंचेंगे। जिससे यहां के लोगों में खुशी है।

पूर्णिया एयरपोर्ट- फोटो : अंकित झा

Purnia - 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे । जिसको लेकर सभी तैयारी अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री पूर्णिया एयरपोर्ट के साथ-साथ पूर्णिया से पटना वंदे भारत ट्रेन का भी उद्घाटन करेंगे।

साथ ही कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख को लेकर लिए गए निर्णय के बाद पूर्णिया के लोगों में काफी खुशी है। पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर लंबे समय तक संघर्ष करने वाले और भूख हड़ताल करने वाले संगठनों में भी खुशी है। 

स्थानीय संजीव कुमार ने बताया कि उन लोगों ने चार साल पहले पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना देखा था और लंबे समय तक संघर्ष किया जिसका नतीजा है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने मिलकर पूर्णिया एयरपोर्ट का सौगात देने का कार्य किया है। अब इसकी तारीख की घोषणा होने से पूर्णियावासियों में खुशी है। 

वहीं स्थानीय राजीव सिंह ने बताया कि पूर्णिया में एयरपोर्ट के खुल जाने से पूर्णिया की पहचान विश्व स्तर पर होगी। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के क्षेत्र में पूर्णिया काफी आगे बढ़ेगा । इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को उन्होंने धन्यवाद भी दिया ।

रिपोर्ट - अंकित कुमार झा