पूर्णिया पहुंचे पीएम मोदी, नीतीश कुमार सहित कई कई मंत्री भी मौजूद
Purnia - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी समेत एनडीए के तमाम नेता मौजूद हैं। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
बता दें कि प्रधानमंत्री की पूर्णिया में आज होने वाली जनसभा को लेकर सभी तैयारी कर ली गई है । पूरे शहर को बैनर पोस्टर,कटआउट और त्वरणद्वार से सजाया गया है । चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है । वही सुगम यातायात के लिए यातायात एडवाइजरी जारी की गई है । सूचना संकलन हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है । वही सभा मे अलग अलग स्थान से आने वाले लोगो के वाहन के पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है । सभा स्थल पर नेताओ का आना शुरू हो गया है ।