Bihar Crime News : पूर्णिया में सब्जी की आड़ में हथियार तस्करी का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : पूर्णिया में सब्जी की आड़ में हथियार तस्करी का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.....पढ़िए आगे

हथियार तस्कर गिरफ्तार - फोटो : ANKIT

PURNEA : पूर्णिया के खजांची हाट थाना की पुलिस ने आज एक बड़े आर्म्स सप्लायर कुणाल कुमार को गिरफ्तार किया है । कुणाल सब्जी की दुकान के आड़ में आर्म्स की सप्लाई करता था। एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि खजांची हाट थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर कॉलेज चौक स्थित कुणाल कुमार के सब्जी दुकान में छापामारी किया। जहां से एके 47 का ब्रिज ब्लॉक, एक पिस्तौल और 440 कारतूस बरामद किया  गया। 

एसपी ने कहा कि कुणाल कुमार पहले भी चार बार जेल जा चुका है।  बेउर जेल में उसका अपराधी आर्म्स सप्लायर अमित कुमार उर्फ रोशन से जान पहचान हुआ था। 

बेल पर छूटने के बाद कुणाल और अमित ने हथियार की तस्करी शुरू कर दिया। वह लोगों से आर्डर लेता और उन्हें हथियार की सप्लाई करता था। उन्होंने कहा कि दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी की जा रही है। 

साथ ही कुणाल को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी कि आखिर यह कहां से हथियार लाता है। इसमें दूसरे राज्य से हथियार लाने की भी सूचना है। खास बात यह की एके-47 जैसे हथियार का ब्रीज ब्लॉक यह कहां से लाया और किसको सप्लाई करना था। इसको लेकर भी पुलिस खंगालने में जुटी है।

पूर्णिया से अंकित की रिपोर्ट