PURNEA NEWS : पूर्णिया में सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया खुलासा, दो दर्जन से अधिक महिलाएं सहित 33 लोगों को किया गिरफ्तार
PURNEA NEWS : पूर्णिया में पुलिस ने रेड लाइट एरिया में छापेमारी की. जहाँ 27 महिलाओं सहित 33 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीँ 11 नाबालिग लड़कियों को भी मुक्त कराया गया है...पढ़िए आगे
PURNEA : जिले के खुश्की बाग अब्दुल्ला नगर रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर 11 नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार के धंधे से मुक्त कराया गया। इस बावत पूर्णिया एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अब्दुल्ला नगर में सेक्स रैकेट चल रहा है।
एसपी ने कहा की इस सूचना के आधार पर जब इलाके में छापेमारी की गई तो 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में 27 महिला और 6 पुरुष शामिल हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान हिरासत में ली गई महिलाओं की जांच लिस्ट बनाई जा रही है।
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा की मुक्त कराई गई नाबालिग लड़कियां बालिका गृह में भेजी गई है। जहाँ नाबालिग लड़कियों की काउंसलिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान हिरासत में ली गई महिलाओं की जांच एवं उसके आधार कार्ड का मिलान करवाया जा रहा है।
पूर्णिया से अंकित की रिपोर्ट