Bihar News : पूर्णिया में ट्रक पर लोड विदेशी शराब की बड़ी खेप पुलिस ने किया बरामद, मौके से चालक को किया गिरफ्तार
Bihar News : पूर्णिया में ट्रक पर लोड विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद किया है. वही पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है...पढ़िए आगे
PURNEA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद राज्य में शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. हालाँकि इसे सख्ती से लागू कराने की जिम्मेवारी बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को दी गयी है. इसी कड़ी में पूर्णिया पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद किया है. पुलिस ने 3707 लिटर विदेशी शराब के साथ एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है.
दरअसल डगरूआ थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर WB-55G 9131 है जो विदेशी शराब की बड़ी खेप लेकर डगरूआ थाना होते हुए नवगछिया की ओर जाने वाली है. इसको लेकर पुलिस के द्वारा बेरिकेडिंग लगाकर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया.
वाहन चेकिंग के दौरान दालकोला की तरफ से उक्त ट्रक को आते देखा गया. जिसे पुलिस ने संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो ट्रक में बना तहखाना से 3707 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. इसके बाद ट्रक चालक पवन कुमार जो वैशाली जिला का रहने वाला है उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पूर्णिया से अंकित की रिपोर्ट