पूर्णिया में पीएम मोदी के सामने सीएम नीतीश कुमार ने बताया पार्टी के किस नेता के कारण एनडीए से टूटा रिश्ता
Purnia - पूर्णिया में पीएम मोदी के आगमन पर उनके स्वागत में नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने बिहार को जितना दिया है, वह बताने की जरुरत नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री द्वारा 12 परियोजनाओं को शुरू किया जा रहा है। जिसमें रेल, बिजली, एयरपोर्ट आदि शामिल है।
उन्होंने इस दौरान कहा कि 20 नवंबर 2005 को हमलोगों की सरकार बनी, उससे पहले कुछ नहीं था। पहले की सरकार ने कुछ नहीं किया था। हमलोगों की सरकार बनी तो लगातार काम किया। बीच में कुछ गड़बड़ी हुई। जिसमें कुछ नेता गड़बड़ी कर देते थे। जिसमें एक नेता यहां बैठे भी हुए है। हालांकि सीएम ने किसी का नाम नहीं लिया।
उन्होंने कहा कि अब कोई गड़बड़ी नहीं होगी। सभी के लिए बहुत काम किया गया है। उन्होंने वृद्ध, विकलांग, विधवा पेंशन की राशि बढ़ाने का भी जिक्र किया। साथ ही कहा कि पहले बिहार में बिजली नहीं थी। हमारी सरकार ने घर घर बिजली पहुंचाया, अब सभी के लिए बिजली मुफ्त कर दिया।
सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि रोजगार के क्षेत्र में हैं, हमने 20 लाख नौकरी देने की घोषणा की थी, लेकिन 39 लाख लोगों को नौकरी दी गई है। चुनाव तक यह आंकड़ा 50 लाख हो जाएगा।
उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आपने इतना ज्यादा काम किया है, यह बताने की जरुरत नहीं है। इस दौरान जनसभा में पहुंची महिलाओं को उन्होंने उठकर प्रधानमंत्री के लिए ताली बजाने को कहा।