Amrit bharat train: जल्द ही सहरसा से नई दिल्ली के बीच दौड़ेगी अमृत भारत ट्रेन! 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूरा किया सफल ट्रायल
सहरसा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन का ट्रायल गुरुवार को सहरसा-सरायगढ़ रेलखंड पर सफलतापूर्वक किया गया। जानिए पूरी ट्रायल रिपोर्ट और आगे की तैयारी।

Amrit Bharat train: पूर्वी बिहार के सहरसा जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ‘अमृत भारत ट्रेन’ का पहला ट्रायल गुरुवार को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।यह ट्रायल सहरसा से सरायगढ़ के बीच 51 किलोमीटर के रेलखंड पर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से किया गया। रेलवे सूत्र ने बताया कि यह ट्रेन न केवल तेज रफ्तार का प्रतीक होगी, बल्कि पूर्वी बिहार के लोगों के लिए सुविधा और सम्मान का नया मार्ग भी बनेगी।” – रेलवे सूत्र
ट्रायल में शामिल विभाग और टीम
इस ट्रायल को सफल बनाने में रेलवे के विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम शामिल रही।
इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट
मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग
सिगनलिंग विभाग
ट्रायल ट्रेन दोपहर 3:37 बजे सहरसा से रवाना हुई, और नियोजित समय के अनुसार 2 घंटे में वापस आना था, हालांकि ट्रायल प्रक्रिया जारी रही।
ट्रायल सफल, अब अगला पड़ाव: सहरसा-समस्तीपुर
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सहरसा-सरायगढ़ ट्रायल पूरी तरह सफल रहा। अब बारी है सहरसा से समस्तीपुर के बीच ट्रायल की, जो कि 3 दिन बाद निर्धारित है।ट्रायल के बाद अब दो दिनों तक ट्रेन सहरसा कोचिंग डिपो में मेंटेनेंस में रहेगी।मेंटेनेंस के बाद अगला ट्रायल शुरू होगा। रेलवे इंजीनियर ने कहा कि ट्रायल का मुख्य उद्देश्य रूट फॉल्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर निरीक्षण करना है। गुरुवार को सब कुछ सही रहा।
अमृत भारत ट्रेन: क्या है खास?
‘अमृत भारत’ ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे देश के मध्यम दूरी के रूट्स पर सुपरफास्ट और अधिक सुविधाजनक ट्रेनों को चालू कर रहा है।सहरसा से दिल्ली तक की ट्रेन की खास बात यह है कि यह तीव्र गति, आधुनिक कोच और सीमित स्टॉपेज के साथ समय की बचत करेगी।
संभावित विशेषताएं:
लेजर लाइट्स और ब्रॉड एलईडी डिस्प्ले
मॉडर्न बायो टॉयलेट
ब्यूल्ट-इन वाई-फाई और चार्जिंग पोर्ट
डिजिटल इन्फॉर्मेशन सिस्टम