Patna News: पटना में 10 साल के बच्चे के अपहरण कांड में सनसनीखेज खुलास, अपराधियों की पहचान ने उड़ाया होश
Patna News: पटना के अपहरण कांड में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि, बच्चा टॉफी लेने घर से निकला था। इसी दौरान अपराधी ने उसे अगवा कर लिया था। आरोपी को देख परिजनों के होश उड़ गए।

Patna News: राजधानी पटना में शुक्रवार शाम हुए 10 वर्षीय बच्चे के अपहरण कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के ढक्कनपुरा निवासी एक व्यवसायी के पुत्र उद्यम उर्फ लल्लू का अपहरण करने वाले मुख्य आरोपी अनीस को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अनीस पड़ोसी बताया जा रहा है और उसने फिरौती के लिए पूरी साजिश रची थी। पुलिस ने आरोपी के पास से अपहरण में प्रयुक्त होंडा सिटी कार और फिरौती मांगने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
पड़ोसी ने किया बच्चे को अगवा
दरअसल, घटना शुक्रवार शाम की है। जब बच्चा टॉफी लेने घर से निकला था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले अनीस और उसके साथियों ने सुनियोजित तरीके से उसे अगवा कर लिया। अपहरण के कुछ देर बाद ही पीड़ित व्यवसायी सोनू कुमार सिंह को अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस की दबिश से घबराया अपराधी
पुलिस ने तकनीकी सहयोग से उस मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की। जिससे फिरौती की कॉल आई थी। लोकेशन बिहटा के बिशनपुरा की मिली जो आरोपी अनीस का गांव है। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कई इलाकों में छापेमारी शुरू की। इधर, अपहरणकर्ता लगातार जगह बदलते रहे। लेकिन पुलिस के दबाव में आकर देर रात करीब 12 बजे बदमाशों ने बच्चे को सुरक्षित रूप से बापू टावर के पास छोड़ दिया।
पुलिस ने खदेड़कर किया गिरफ्तार
बच्चे के घर लौटने के कुछ ही देर बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी अनीस को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अनीस पिछले 10 दिनों से इस अपहरण की योजना बना रहा था। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अनीस को पहले से यह जानकारी थी कि पीड़ित परिवार आर्थिक रूप से सक्षम है और हाल में उनके पास बड़ी राशि आई है।
दो गिरफ्तार तीन की तलाशी जारी
पुलिस ने इस मामले में अनीस के अलावा दो अन्य युवकों को हिरासत में लिया है और तीन फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। पुलिस ने अपहरण की पूरी साजिश में अनीस की भूमिका को मुख्य माना है। साथ ही यह भी सामने आया है कि जिस वक्त बच्चा अगवा किया गया उस समय वह अनीस के साथ कुत्ता घुमाने निकले एक अन्य पड़ोसी युवक के साथ था। वहीं से उसे कच्ची तालाब के पास कार में बैठा लिया गया। पुलिस के मुताबिक, अनीस के परिवारजनों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पटना से अनिल की रिपोर्ट