Road Accident In Bihar: रफ्तार का कहर, अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने घर में सो रहे पति-पत्नी को रौंदा, मौत से मचा हड़कंप

Road Accident In Bihar: बिहार में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने घर में सो रहे दंपति को रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद भारी बवाल देखने को मिला।

रफ्तार का कहर- फोटो : reporter

Road Accident In Bihar: बिहार के सहरसा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। नवहट्टा थाना क्षेत्र के बराही चौक पर देर रात एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने घर में घुसकर पति-पत्नी को कुचल डाला। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बराही गांव निवासी लक्ष्मी पासवान और उनकी पत्नी तारा देवी के रूप में हुई है।

पति-पत्नी को रौंदा 

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, देर रात दंपति घर में सो रहे थे। तभी कोशी बांध बराही चौक से नीचे उतर रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर घर में घुस गई और दोनों को रौंद दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो से शव को बाहर निकाला।

 पुलिस पर देरी से पहुंचने का आरोप 

ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की सूचना देने के बावजूद नवहट्टा पुलिस करीब दो घंटे देर से घटनास्थल पर पहुंची। इस लापरवाही को लेकर लोगों में आक्रोश है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने बराही चौक पर प्रशासन और अज्ञात स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। 

परिजनों में आक्रोश 

ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की। स्थानीय प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस की लापरवाही और चौक पर पेट्रोलिंग नहीं होने की वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ है। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है।

सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट