Raksha Bandhan : सहरसा में इस मुस्लिम नेता ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल, बहनों से कलाई पर बंधवाई राखी....
SAHARSA : आज देश भर में भाई बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। सहरसा में लोग रक्षाबंधन पर्व खूशी एवं उत्साह में मना रहे हैं। राजद अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सहरसा तंजीम अहमद मुस्लिम समुदाय से आते हैं।
लेकिन समाज में लोकप्रियता को दर्शाने के लिए हिन्दू समाज के बहनों से तिलक लगाकर राखियां बंधवाईं हैं। वहीं जिले में सभी भाईयों एवं बहनों ने राखियां बांधकर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करके ख़ुशी का इजहार किया है।
आज के समय में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी सुरक्षा की कामना करती हैं।
रोज़गार सेवक रामनाथ भारती, पशुपालन डॉ मृत्युंजय कुमार, सहरसा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय भावी विधायक प्रत्याशी रमेश शाह उर्फ राहुल, आवास सहायक इन्द्रभूषण कुमार, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सहरसा तंजीम अहमद, पत्रकार छोटू सरकार, पत्रकार छोटू सरकार की पत्नी रुपम कुमारी ने भी रक्षाबंधन पर्व खुशी जाहिर की हैं।
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट