Samastipur Murder: पति की हत्या के बाद पत्नी ने कबूला भयानक सच!सुनकर पुलिस के भी उड़ गए होश, कहा-'मारने के बाद प्रेमी के संग...'

Samastipur Murder: बिहार के समस्तीपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी और ट्यूशन टीचर के साथ मिलकर पति की हत्या की। हत्या के बाद आरोपी महिला का चौंकाने वाला कबूलनामा सामने आया है।

पति की दर्दनाक हत्या!- फोटो : SOCIAL MEDIA

Samastipur Murder: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक 30 वर्षीय युवक सोनू झा की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी अस्मिता झा और प्रेमी हरिओम झा को आरोपी बनाते हुए हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी पत्नी का जो कबूलनामा सामने आया है, उसने सामाजिक और नैतिक मूल्यों को झकझोर कर रख दिया है।

घरेलू हिंसा से उपजे अवैध संबंध

अस्मिता झा के अनुसार पति सोनू झा शराब के नशे में गाली-गलौज और मारपीट करता था। वह देह व्यापार के लिए मजबूर करने की कोशिश करता था। शारीरिक संबंधों को लेकर अत्यधिक और असंवेदनशील दबाव बनाता था। आर्थिक तंगी के कारण अस्मिता को स्वाभिमान और आत्मसम्मान का संकट महसूस होता था। इसी तनावपूर्ण माहौल में 25 वर्षीय ट्यूशन टीचर हरिओम झा से संपर्क बढ़ा, जो बच्चों को पढ़ाने आता था। धीरे-धीरे यह संबंध शारीरिक और फिर भावनात्मक जुड़ाव में बदल गया।

हत्या की रात: ताबड़तोड़ हमला और करंट से दी हत्या

घटना की रात सोनू शराब के नशे में घर लौटा। पत्नी के साथ पहले शारीरिक संबंध बनाए। दोबारा संबंध की जिद पर विवाद हुआ और अस्मिता ने पीछे से चाय की केतली से वार कर दिया। इसके बाद उसने हरिओम को बुलाया। दोनों ने मिलकर सोनू को केतली से वार, दीवार से सिर टकराने, और फिर बिजली के तार से करंट देकर मार डाला। पूरे घटनाक्रम में हत्या के बाद भी दोनों को कोई पछतावा नहीं था, बल्कि उन्होंने शारीरिक संबंध बनाए और घंटों तक शव के पास ही रहे।