Samastipur News: DIG के एस्कॉर्ट की पुलिस ने युवक को मारा थप्पड़, विरोध में महिलाओं ने सड़क पर किया हंगामा, पुलिस की बोलती की बंद
Samastipur News: एक वीआईपी वाहन के पीछे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी ने साइड लेने के दौरान एक बोलेरो चालक से झड़प कर दी। बोलेरो चालक पर हाथ उठाए जाने से गुस्साए लोगों ने एस्कॉर्ट गाड़ी को घेर लिया और...

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुक्तापुर रेल गुमती के पास शनिवार की शाम उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब एक वीआईपी वाहन के पीछे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी ने साइड लेने के दौरान एक बोलेरो चालक से झड़प कर दी। बोलेरो चालक पर हाथ उठाए जाने से गुस्साए लोगों ने एस्कॉर्ट गाड़ी को घेर लिया और जमकर नोकझोंक व हंगामा शुरू हो गया।
घटना के बाद स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया।
सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-2 विजय महतो, मथुरापुर और कल्याणपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से स्थिति को नियंत्रित किया गया। बोलेरो चालक की पहचान कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना अंतर्गत करुआ गांव निवासी के रूप में हुई है।
प्रभारी थानाध्यक्ष अश्वथामा कुमार ने बताया कि यह विवाद ओवरटेक करने के दौरान हुआ था, लेकिन मामला तत्काल सुलझा लिया गया। जानकारी के अनुसार, एस्कॉर्ट गाड़ी बेगूसराय डीआईजी की टीम की थी, जो दरभंगा की ओर जा रही थी।
रिपोर्ट- संजीव कुमार तरुण